बलरामपुर: जनपद के एनआईसी सभागार में बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों तथा जनप्रतिनिधियों ने वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के 7932 लाभार्थियों को प्रथम किश्त व 428 लाभार्थियों को दूसरी किश्त की धनराशि प्रधानमंत्री द्वारा ऑनलाइन हस्तान्तरित की गई.
एनआईसी सभागार में आयोजित हुआ कार्यक्रम
डीएम श्रुति की अगुवाई में उतरौला तहसील क्षेत्र के पुरैना जाट गांव की लाभार्थी महिलाएं तथा जनपद के चारों विधायक प्रधानमंत्री के वर्चुअल संवाद में शामिल हुए. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने पीएम आवास वर्ष 2020- 21 के 5.30 लाख लाभार्थियों को आवास निर्माण की प्रथम किश्त एवं 80 हजार लाभार्थियों को दूसरी किश्त दी. कुल 6.10 लाभार्थियों को 2690.77 करोड़ रुपये की धनराशि लाभार्थियों के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर की गई.