बलरामपुर: विधानसभा चुनाव 2021(Assembly Election 2021) नजदीक आते ही तमाम क्षेत्रीय दल चुनावी जमीन पर अपनी विसात हो टटोलने में लगे हुए हैं. पीस पार्टी (Peace Party) भी अपनी जमीन को टटोल रही है. इस कारण से पीस पार्टी संपूर्ण स्वराज्य यात्रा (Sampoorna Swarajya Yatra) लेकर प्रदेश के लगभग हर हिस्से में पहुंच रही है. शनिवार को बलरामपुर जिले में भी पीस पार्टी की यात्रा सैंकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंची. इस यात्रा की अगुवाई उत्तर प्रदेश प्रभारी इंजिनियर मो. इरफान कर रहे थे. प्रदेश प्रभारी इंजिनियर मो. इरफान आदित्या इन होटल पहुंचे. जहां पर पीस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.
मीडिया से बात करते हुए पीस पार्टी के प्रदेश प्रभारी मो. इरफान ने बताया कि 250 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए आवेदन आ चुके हैं. पार्टी की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी है. हमारी पार्टी का अभी किसी पार्टी से गठबंधन नहीं हुआ है. आगे जैसा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अय्यूब तय करेंगे उसी रणनीति के तहत गठबंधन समेत अन्य तैयारियां शुरू की जाएंगी.