उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP assembly elections 2021: पीस पार्टी का एलान, 403 सीटों पर लड़ेगी चुनाव - 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी पीस पार्टी

पीस पार्टी (Peace Party) विधानसभा चुनाव 2021 के चुनाव में खुद को साबित करने के लिए संपूर्ण स्वराज्य यात्रा (Sampoorna Swarajya Yatra) निकाल रही है. बलराम पहुंची यात्रा के अगुआकार व पार्टी के प्रदेश प्रभारी इंजिनियर मो. इरफान ने प्रदेश की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर की है.

बलरामपुर पहुंची संपूर्ण स्वराज्य यात्रा
बलरामपुर पहुंची संपूर्ण स्वराज्य यात्रा

By

Published : Sep 18, 2021, 11:05 PM IST

बलरामपुर: विधानसभा चुनाव 2021(Assembly Election 2021) नजदीक आते ही तमाम क्षेत्रीय दल चुनावी जमीन पर अपनी विसात हो टटोलने में लगे हुए हैं. पीस पार्टी (Peace Party) भी अपनी जमीन को टटोल रही है. इस कारण से पीस पार्टी संपूर्ण स्वराज्य यात्रा (Sampoorna Swarajya Yatra) लेकर प्रदेश के लगभग हर हिस्से में पहुंच रही है. शनिवार को बलरामपुर जिले में भी पीस पार्टी की यात्रा सैंकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंची. इस यात्रा की अगुवाई उत्तर प्रदेश प्रभारी इंजिनियर मो. इरफान कर रहे थे. प्रदेश प्रभारी इंजिनियर मो. इरफान आदित्या इन होटल पहुंचे. जहां पर पीस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.

मीडिया से बात करते हुए पीस पार्टी के प्रदेश प्रभारी मो. इरफान ने बताया कि 250 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए आवेदन आ चुके हैं. पार्टी की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी है. हमारी पार्टी का अभी किसी पार्टी से गठबंधन नहीं हुआ है. आगे जैसा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अय्यूब तय करेंगे उसी रणनीति के तहत गठबंधन समेत अन्य तैयारियां शुरू की जाएंगी.

बलरामपुर पहुंची संपूर्ण स्वराज्य यात्रा

उन्होंने कहा कि पीस पार्टी गरीब, मजदूर, मजलूम, किसानों की पार्टी है. इसमें डॉक्टर, इंजीनियर सभी का सहयोग है. बलरामपुर सदर सुरक्षित सीट पर जगराम पासवान को टिकट और प्रभारी बनाया गया है. उतरौला विधानसभा से मौलाना अरबाब फारुकी को टिकट दिया गया है और प्रभारी बनाया गया है. प्रदेश प्रभारी मो. इरफान ने बताया कि हम पूरी मुखरता के साथ प्रदेश में विधानसभा चुनाव में लड़ाई लड़ेंगे. हम एक जातीय या मजहब की राजनीति कभी नहीं करते हैं. हम सर्वधर्म की राजनीति करते आ रहे हैं. हमारे ऊपर लगने वाला यह आरोप गलत है.

इसे भी पढ़ें-संकल्प पत्र का वादा भूली योगी सरकार, अखिलेश सरकार से ज्यादा हुए बिजली के दाम

गौरतलब है कि पीस पार्टी उत्तर प्रदेश में एक बड़ी संभावना के साथ उभरी थी. वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने चार सीटें जीतकर सबको चौंका दिया था. हालांकि, वर्ष 2017 के चुनाव में पीस पार्टी सभी सीटें हार गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details