बलरामपुरःभाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उतरौला विधानसभा के हुसैनाबाद बाजार में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा किसमाजवादी पार्टी की सरकार में कब्रिस्तान का निर्माण होता था. वहीं अब यूपी की भाजपा सरकार में राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ है. पहले अपराधियों का बोलबाला था. प्रदेश में योगी की सरकार आने के बाद अपराधी या तो जेल में हैं या प्रदेश के बाहर.
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि हर क्षेत्र में विकास कार्य हुए हैं. हर वर्ग को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिला है. विपक्ष के पास विकास कार्यों को लेकर एक भी कमी गिनाने का मौका नहीं मिल रहा है. आज प्रदेश में 18 से 24 घंटे की बिजली मिल रही है. प्रदेश की हर वर्ग के लिए विकास कार्य किए गए हैं. कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी वर्गों को बिना भेदभाव के मिला है.