बलरामपुर: पूरे देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं बलरामपुर जिले में भी कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. जिले में अब तक 632 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. इनमें से अब तक कुल दो मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
एक मरीज 23 अप्रैल को पचपेड़वा स्थित क्वारंटाइन सेंटर में पाया गया था. वहीं दूसरा मरीज तुलसीपुर स्थित क्वारंटाइन सेंटर में पॉजिटिव पाया गया है. इसकी जांच रिपोर्ट बुधवार को आयी है.
44 लोगों के साथ एक बस से पहुंचा था पीड़ित
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी और कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के नोडल अधिकारी डॉ. एके सिंघल ने बताया कि मुंबई से एक तारीख को आने वाला यह व्यक्ति 44 लोगों के साथ एक बस के जरिए यहां पर पहुंचा था. इसे तुलसीपुर स्थित क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन किया जा रहा है. इसकी जांच के लिए 5 मई को नमूने एकत्रित किए गए थे, जिसकी रिपोर्ट 6 मई को पॉजिटिव आयी है.