सोते समय अधेड़ की गला रेतकर हत्या - ग्राम जद्दापुर
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में अधेड़ की सोते समय गला रेतकर हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है. मामला थाना तुलसीपुर क्षेत्र का है.
बलरामपुर : थाना तुलसीपुर क्षेत्र में गुरुवार रात आंगन में सो रहे अधेड़ की गला रेत कर हत्या कर दी गई. मामले में मृतक की पत्नी ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है.
थाना तुलसीपुर क्षेत्र के ग्राम जद्दापुर में बीती रात मनीराम वर्मा (45) की गला रेतकर हत्या कर दी गई. मृतक अपने आटा-चक्की के टीन सेड के नीचे सो रहा था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई. मृतक की पत्नी पूजा देवी ने गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने फोन पर बताया कि आरोपित फरार है. शीघ्र ही गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा किया जाएगा, जिसको लेकर पुलिस को आवश्यक निर्देश दिया गया है.