बलरामपुर: जिले की मंडी समिति में सब्जियों और फलों की खरीदारी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही थीं. शिकायत मिलने पर ड्यूटी में लगे मजिस्ट्रेट ने खरीदारी को लेकर सख्त रुख अपनाया है.
डीएम द्वारा जारी पास
बलरामपुर जिले के भगवतीगंज इलाके में ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट राकेश शर्मा ने बताया कि सब्जियों व फलों के फुटकर खरीदारी पर रोक लगा दी गई है. इसके अलावा केवल उन्हीं लोगों को मंडी में दाखिल होने या खरीदारी की अनुमति होगी, जिसके पास जिला प्रशासन द्वारा जारी पास होगा.
फुटकर विक्रेता पर लगा बैन
मजिस्ट्रेट राकेश शर्मा ने बताया कि मंडी समिति में रोजाना तकरीबन 300 से 400 व्यापारी वाहनों के साथ एंट्री करते हैं. इतनी बड़ी संख्या में एंट्री होने के कारण सरकार की मंशा का अनुपालन नहीं हो पा रहा था. इसीलिए शुक्रवार से ही मंडी गेट से फुटकर खरीदारी व बिना पास के एंट्री पर बैन लगा दिया गया है.
विक्रेताओं को दिया जा रहा टोकन
डीएम द्वारा जारी पास के जरिए व्यापारियों को सुबह 5 बजे से 10 बजे तक मंडी में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. मंडी समिति में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पास चेक करने के बाद विक्रेताओं को टोकन भी उपलब्ध करवाया जा रहा है.