उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अबतक बलरामपुर जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला - coronavirus in up

हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार बलरामपुर जिले को कोरोना महामारी मुक्त जिला घोषित किया गया है. कारण है कि यहां पर अभी तक कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं आया है लेकिन जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ तमाम विभाग पुख्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं जिससे आने वाले समय में किसी भी तरह की स्थिति से निपटा जा सके.

अबतक बलरामपुर जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला
अबतक बलरामपुर जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला

By

Published : Apr 15, 2020, 9:13 PM IST

बलरामपुर : हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार बलरामपुर जिले को कोरोना महामारी मुक्त जिला घोषित किया गया है. कारण है कि यहां पर अभी तक कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं आया है लेकिन जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ तमाम विभाग पुख्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं जिससे आने वाले समय में किसी भी तरह की स्थिति से निपटा जा सके. अब तक 113 मरीजों का सैंपल नेगेटिव आ चुका है. जिला प्रशासन लेवल-1 और लेवल-2 के दो आइसोलेशन सेंटर्स के साथ तैयार बैठा हुआ है कि अगर जिले में कोई स्थिति पैदा होती है तो उसे कंट्रोल किया जा सके.

अबतक बलरामपुर जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला
अबतक बलरामपुर जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला


इस बारे में बात करते हुए जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने कहा कि बलरामपुर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण का कोई भी केस अब तक रिपोर्ट नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि विदेश व अन्य प्रदेशों आए हुए 22,515 व्यक्तियों का परीक्षण करके उन्हें क्वारंटाइन किया गया है। जिसमें से 10,240 व्यक्तियों का 14 दिन का क्वॉरंटाइन पीरियड पूरा हो चुका है. क्वारंटाइन किए गए व्यक्तियों पर स्वास्थ्य विभाग, आशा व एएनएम के माध्यम से निगरानी की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस विभाग द्वारा निगरानी के लिए 75 टीमें गठित की गई हैं, जो लगातार क्वारंटाइन किए गए लोगों पर नजर बनाए हुए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details