बलरामपुर:देश के प्रधानमंत्री 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का नारा बुलंद करते नहीं थक रहे हैं. लेकिन उनके इस नारे से लोग कोई सीख लेते नजर नहीं आ रहे हैं. बलरामपुर जिले में एक कलयुगी मां की करतूत सामने आई है, जिससे ममता शर्मसार हुई है.
बलरामपुर: कूड़े के ढेर में मिली नवजात की लाश - बलरामपुर सीओ सिटी
यूपी के बलरामपुर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया हैं. यहां एक मां ने अपनी नवजात को कूड़े के ढेर में फेंक दिया, जिसके बाद आवारा कुत्तों ने नवजात को जमकर नोचा और उसकी मौत हो गयी.
आवारा कुत्तों ने नवजात को किया क्षत-विक्षत
इस मां ने अपने नवजात को लड़की होने के कारण नगर क्षेत्र के मानसपुरी मोहल्ले में कूड़े के ढेर में फेंक दिया, जिसके बाद आवारा कुत्तों ने उस नवजात को जमकर नोचा और उसके शरीर के कुछ हिस्सों को खा लिया. इससे नवजात का शव क्षत-विक्षत हो गया.
अस्पताल से लाकर कूड़े के ढेर में फेंका
कुत्तों के इस तरह नवजात के शव को नोचते देख मोहल्ले वासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में शव को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई है कि बच्ची का शव किसी अस्पताल से ही लाकर फेंका गया है. क्योंकि नवजात बच्चे की नाभि पर हॉस्पिटल की नीली कट क्लिप लगी हुई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.