बलरामपुरः जनपद के थाना हरैया क्षेत्र के ग्राम सहिजन के मजरा फकीरीडीह में बोरिंग को लेकर उपजे विवाद में भतीजे ने चाचा पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. घटना में गंभीर रूप से घायल चाचा को इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई.
मामूली विवाद में भतीजे ने चाचा का किया कत्ल
बलरामपुर में चाचा और भतीजे में मामूली विवाद के चलते कहासुनी हो गई. कहासुनी के दौरान भतीजे ने चाचा पर लोहे की पाइप से हमला कर दिया. इस हमले में चाचा गंभीर रुप से घायल हो गया. वहीं इलाज के लिए ले जाते समय उसकी मौत हो गई.
घटना में मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों पर मुकदमा दर्ज करते हुए एक को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरे आरोपी की तलाश जारी है. मृतक के भाई भल्लर ने बताया कि उनका मृतक छोटा भाई हनुमान (55) गांव के बाहर शौच के लिए जा रहा था. पाटीदारी भाई के लड़के मानिकी तथा पौत्र केशवराम अपने खेत में बोरिंग करवाने की तैयारी कर रहे थे.
तभी भाई से कहासुनी होने लगी. इसी बात को लेकर केशव राम ने मौके पर बोरिंग के लिए रखी लोहे की पाइप से मार दिया. इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही हनुमान की मौत हो गई. पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा ने बताया कि बोरिंग को लेकर उपजे विवाद में पाटीदारों के मारपीट में हनुमान की मौत हो गई है. मृतक के भाई भल्लर के तहरीर पर दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दूसरे आरोपी को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.