बलरामपुर: उतर प्रदेश के बलरामपुर जिले के इंडो नेपाल बार्डर से सटे जंगल सुहेलवा वन्य जीव प्रभाग पर नेपाली शिकारियों ने तिरछी नजर गड़ा दी है. भारत नेपाल खुली हुई सीमा का तस्कर के साथ-साथ नेपाली शिकारी जमकर दुरुपयोग करते हैं. इंडो-नेपाल बार्डर पर तैनात एसएसबी और वन विभाग की संयुक्त टीम ने भारतीय जंगल में वन्य जीवों का शिकार करने आए एक नेपाली शिकारी को गिरफ्तार किया है. एसएसबी और वन विभाग की टीम ने नेपाली शिकारी के पास से अवैध बंदूक और वन्य जीवों के शिकार में प्रयोग होने वाले उपकरण बरामद किए हैं.
एसएसबी और वन विभाग की कार्रवाई में पकड़ा गयाःसीमा पर तैनात एसएसबी 50 वाहिनी छोड़का भुकरवाह सीमा चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक अंकित सिंह और फॉरेस्ट गार्ड विजय कुमार चौधरी, मयंक सिंह के साथ नेपाल सीमा के पास चेकिंग कर रहे थे. सीमा चौकी छोटका भुकरहवा एवं वन विभाग के संयुक्त गश्ती दल को सीमा के पास नेपाल से भारतीय सीमा के अंदर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया.