बलरामपुर: महारानी लाल कुंवरि पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के नेशनल कैडेड कॉप के कैडेट्स ने गुरुवार को स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जागरूकता रैली निकाली. रैली महाविद्यालय परिसर से नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई सिटी पैलेस पर आकर खत्म हुई. रैली के दौरान छात्रों ने कोरोना महामारी से बचाव के उपाय और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया.
प्राचार्य ने रैली को किया रवाना
स्वच्छता जागरूकता रैली को महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आरके सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान प्राचार्य ने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए स्वस्थ वातावरण का होना बहुत जरूरी है. हमारे जीवन में शारीरिक, मानसिक विचारों की शुद्धि जितनी आवश्यक है, उतनी ही आवश्यकता है कि हम अपने आस-पास की सफाई पर ध्यान दें. उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपने देश को साफ-सुथरा रखें.