उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का किया गया आयोजन, खिलाड़ियों ने दिखाया दम - national taekwondo championship

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद के तत्वावधान में नगर के सेंट जेवियर्स स्कूल में राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तीसरे चरण में आज शनिवार को कई मुकाबले खेले गए. जिनमें विभिन्न आयु व भार वर्ग के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीते.

बलरामपुर :ताइक्वांडो प्रतिभागियों ने दिखाया अपना दम

By

Published : Nov 24, 2019, 9:31 AM IST

बलरामपुर: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद के तत्वावधान में नगर के सेंट जेवियर्स स्कूल में राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन गया. प्रतियोगिता के तीसरे चरण में शनिवार को कई मुकाबले खेले गए. जिसमें विभिन्न आयु वर्ग और भार वर्ग के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते.

ताइक्वांडो प्रतिभागियों ने दिखाया अपना दम

दिव्यांशु ने जीता गोल्ड मेडल

  • जिले के सेंट जेवियर्स स्कूल में राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता किया गया.
  • प्रतियोगिता के तीसरे दिन पहला मुकाबला अंडर-19 बालक वर्ग और 87 किलोग्राम के बीच खेला गया.
  • इस प्रतियोगिता में दिव्यांशु कुमार ने गोल्ड मेडल जीता.
  • शनिवार को प्रतियोगिता में कुल 16 मुकाबले खेले गए.
  • इन मुकाबलों में 16 खिलाड़ियों को स्वर्ण, 16 को रजत और 32 को कांस्य पदक दिया गया.
  • शनिवार की पदक तालिका में कतर का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा.

इसे भी पढ़ें- हरदोई: जिले में 5 वर्ष बाद आयोजित होगी राइफल शूटिंग प्रतियोगिता

शनिवार को सुबह-सुबह कतर के बच्चों ने बेहद अच्छी शुरुआत की. कतर ने शनिवार को पदक तालिका में अपना बेहतर स्थान कायम करते हुए तीन ब्राउजर मेडल जीते हैं. होस्ट टीम सेंट जेवियर्स स्कूल के बच्चों ने भी आज गोल्ड मेडल जीते हैं. नॉर्थ जोन के नाम आज तीन स्वर्ण पदक रहा है. साउथ जोन ने दो स्वर्ण पदक अपने नाम किया. बेस्ट जोन ने एक सिल्वर मेडल और एक ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.
-जियाउल हशमत, कार्यक्रम समन्वयक

ABOUT THE AUTHOR

...view details