उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: सांसद दद्दन मिश्रा ने कहा- हमने किया सबका विकास, फिर से खिलेगा कमल

सांसद दद्दन मिश्रा ने पिछले 5 सालों में अपने किए गए कार्यों के बारे में बताया. इस दौरान उन्होंने अपने नाम का एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन भी लांच किया.

दद्दन मिश्रा

By

Published : Mar 8, 2019, 7:31 PM IST

बलरामपुर : लोकसभा चुनावों को नजदीक देखते हुए नेताओं ने अपनी घेराबंदी शुरू कर दी है. मतदाताओं को लुभाने के लिए तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में सांसद दद्दन मिश्रा ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर अपने किए गए तमाम कार्यों का उल्लेख किया. साथ ही अपने नाम के एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन भी लांच किया.

प्रेस वार्ता का आयोजन कर पिछले 5 सालों में अपने किए गए कार्यों के बारे में बताते सांसद दद्दन मिश्रा.

प्रेस वार्ता में श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र से सांसद दद्दन मिश्रा ने अपनी 5 साल की उपलब्धियों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी परेशानी के मिल सके इसलिए 'दद्दन मिश्रा' के नाम से एक एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन लांच किया गया है. उन्होंने कहा कि इस एप्लीकेशन को कोई भी प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकता है. इस एप्लीकेशन के माध्यम से जनता मुझसे अपनी समस्याओं को बता सकती है.

उन्होंने कहा कि खलीलाबाद से बहराइच तक बन रही रेलवे लाइन देश की दूसरी सबसे बड़ी रेलवे लाइन स्वीकृत की गई है. कई जगहों पर फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं. क्षेत्र के कई इलाकों में सड़कें. क्षेत्र की जनता को मोदी सरकार द्वारा लागू की गईं उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना, पंडित दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना जैसी तमाम योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है. क्षेत्र के उन इलाकों में आज बिजली पहुंच रही है, जहां पर आजादी के 70 सालों तक बिजली नहीं पहुंच सकी थी.

साथ ही कहा कि टेक्नोलॉजी के कारण एक दूसरे के करीब रहना संभव हो सका है. हम सिस्टम और जनता के बीच की खाई को मिटाने का प्रयास कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details