बलरामपुर:उत्तर प्रदेश में दुष्कर्म की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में नाबालिग से उसके ही गांव के युवक द्वारा दुराचार करने का मामला सामने आया है. युवक ने घटना को तब अंजाम दिया, जब पीड़िता अपने घर के भीतर सो रही थी. वहीं परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है.
बलरामपुर: नाबालिग के साथ युवक ने किया दुष्कर्म - molestation with minor in balrampur
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. वहीं परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
कांसेप्ट इमेज.
नाबालिग के साथ दुष्कर्म
- मामला कोतवाली उतरौला क्षेत्र का है, जहां एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है.
- पीड़िता के मुताबिक उसके गांव का ही रहने वाला एक युवक छत के रास्ते घर में दाखिल हुआ और उसके साथ दुराचार करके फरार हो गया.
- पीड़िता ने जब शोर मचाया तो परिवार सहित गांव के तमाम लोग इकट्ठा हो गए और आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी.
- परिजनों ने कोतवाली उतरौला पर लिखित तहरीर देकर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया है.