बलरामपुर:कोरोना वायरस को लेकर सरकार की क्या तैयारियां हैं. सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए क्या खास इंतजाम किए हैं. इन सभी मुद्दों को लेकर ईटीवी भारत ने बलरामपुर जिले से सदर विधायक पलटूराम से खास बातचीत की.
सीएम योगी की भूमिका अहम
विधायक पलटूराम ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने के लिए हम सबको एक साथ आना होगा. उन्होंने सीएम योगी की तारीफ करते बताया कि प्रदेश में कोरोना से जंग में सीएम योगी अहम भूमिका निभा रहे हैं. वे कोरोना को हराने के लिए विधायक, नेताओं के साथ लगातार चर्चा कर रहे हैं. प्रदेशों में उत्तर प्रदेश की जनसंख्या सबसे ज्यादा होने के बाद भी कोरोना की रोकथाम में उत्तर प्रदेश सबसे अग्रणी है. इस महामारी के दौरान तमाम ऐसे कदम उठाए गए हैं, जिससे प्रदेश की जनता का जीवन सुलभ हो सके. प्रदेश का क्षेत्रफल बहुत बड़ा होने के बाद भी सीएम योगी ने व्यवस्थाओं को संभाला है. वह काबिले तारीफ है.
सीएम के फैसलों का स्वागत
विधायक पलटू राम ने सीएम योगी आदित्यनाथ के सराहनीय फैसलों का स्वागत किया. उन्होंने बताया कि सीएम योगी के फैसलों के चलते ही देश का सबसे बड़ा आबादी वाला राज्य उत्तर प्रदेश इस महामारी के दौरान भी सुरक्षित नजर आ रहा है.
प्रवासी मजदूरों का रखेंगे ख्याल
प्रवासी मजदूरों और जिले की जनता के लिए राशन इत्यादि की सुविधाएं की गई हैं. इसकी जानकारी विधायक पलटूराम ने दी. उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से मिल रही योजनाओं का लाभ जनता को दिया जा रहा है. साथ ही कई सामाजिक संगठन भी इस मुश्किल घड़ी में सरकार का साथ दे रहे हैं. लोगों को राशन के साथ-साथ सैनिटाइजर, मास्क इत्यादि उपलब्ध करवाया जा रहा है. इससे महामारी को रोकने में मदद मिलेगी.