उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे ऊपरगामी सेतु के लिए डिप्टी सीएम से मिले विधायक - 'हमारा प्रयास, बलरामपुर का संपूर्ण विकास' नामक पुस्तिका का विमोचन

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के विधायक पल्टूराम ने लखनऊ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या से मुलाकात की. उन्होंने जिले में रेलवे सेतु निर्माण व अन्य विकास कार्यों को लेकर मांग पत्र सौंपा. इस अवसर पर 'हमारा प्रयास, बलरामपुर का संपूर्ण विकास' नामक पुस्तिका का विमोचन किया गया.

डिप्टी सीएम से मिले विधायक
डिप्टी सीएम से मिले विधायक

By

Published : Jan 6, 2021, 8:31 AM IST

Updated : Jan 6, 2021, 8:51 AM IST

बलरामपुरःसदर विधायक पल्टूराम ने सोमवार को लखनऊ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या से मुलाकात की. बलरामपुर में रेलवे सेतु निर्माण व अन्य विकास कार्यों को लेकर मांग पत्र सौंपा. इस मौके पर डिप्टी सीएम ने 'हमारा प्रयास, बलरामपुर का संपूर्ण विकास' नामक पुस्तिका का विमोचन भी किया.

ऊपरगामी पुल की जरूरत
मंगलवार को भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह ने बताया कि फुलवरिया बाईपास पर रेलवे ऊपरगामी सेतु की आवश्यकता है. शहर के अंदर एकमात्र मुख्य मार्ग होने के कारण व विभिन्न जनपदों के मालवाहक वाहनों के आवागमन से स्कूली छात्रों, मरीजों, दफ्तर जाने वालों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. इसको लेकर सदर विधायक पल्टूराम ने उपमुख्यमंत्री से मिलकर समस्याओं से अवगत कराते हुए मांग पत्र सौंपा है. जिसपर उपमुख्यमंत्री ने शीघ्र स्वीकृति दिलाने का आश्वासन दिया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने 'हमारा प्रयास, बलरामपुर का संपूर्ण विकास' नामक पुस्तिका का विमोचन भी किया. पुस्तिका में विधानसभा बलरामपुर में प्रदेश सरकार की ओर से कराए गए विकास व प्रस्तावित कार्यों का विस्तृत ब्यौरा दिया गया है.

Last Updated : Jan 6, 2021, 8:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details