उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपने कार्यों से शिक्षिका 'प्रगति' ने बढ़ाया मान, निर्मला सीतारमण ने किया सम्मान - बलरामपुर न्यूज

बलरामपुर जिले में महिलाओं के उत्थान के लिए काम करने वाली सहायक अध्यापिका प्रगति श्रीवास्तव को प्रदेश मुख्यालय पर मिशन शक्ति (Mission Shakti) के तीसरे चरण के शुभारम्भ पर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मौजूदगी में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने प्रगति को मिशन शक्ति पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

शिक्षिका प्रगति को सम्मानित करतीं वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण.
शिक्षिका प्रगति को सम्मानित करतीं वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण.

By

Published : Aug 21, 2021, 9:26 PM IST

बलरामपुरः जिला मुख्यालय के महारानी देवेन्द्र कुंवरि बालिका इंटर कॉलेज में बतौर सहायक अध्यापिका काम करने वाली प्रगति श्रीवास्तव को, शनिवार को प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित मिशन शक्ति के कार्यक्रम में सम्मानित किया गया. जिले में महिलाओं के उत्थान के लिए काम करने पर मिशन शक्ति (Mission Shakti) के तीसरे चरण के शुभारम्भ पर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मौजूदगी में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने प्रगति को मिशन शक्ति पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

शिक्षिका प्रगति श्रीवास्तव ने मिशन शक्ति के प्रथम चरण में कोविड-19 के दौरान धार्मिक स्थलों पर स्टाल लगाकर लोगों को मास्क वितरित किया था. साथ ही नारी सशक्तिकरण के लिए महिलाओं की अनिवार्य शिक्षा और उन्हे स्वावलंबी, आत्मनिर्भर बनने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया. महिला हेल्पलाइन नम्बर 181 और 1090 और चिकित्सा हेतु 108 एम्बुलेंस, महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ घरेलू हिंसा, बच्चों के साथ होने वाली हिंसा, यौन हिंसा, सेफ-अनसेफ टच के बारे में, सरकार द्वारा संचालित कन्या सुमंगला योजना के बारे में, छात्राओं को जागरूक करने का काम किया था.

शिक्षिका द्वारा विद्यालयों के अध्यापकों, एनसीसी, स्काउट गाईड के दलों के साथ विद्यालय न आने वाली बालिकाओं के अभिभावकों से सम्पर्क स्थापित कर उनकी नजदीक के विद्यालय में प्रवेश दिलाने हेतु प्रेरित करना. इन सब के साथ शिक्षिका प्रगति श्रीवास्तव ने समय-समय पर आयोजित होने वाले मिशन शक्ति और नारी सशक्तिकरण सम्बन्धी कार्यक्रमों में प्रतिभाग भी किया. जिस कारण प्रगति का नाम प्रदेश स्तर पर पुरस्कार देने के लिए चयनित किया गया था.

इसे भी पढ़ें-गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए 5100 करोड़ रुपये का लोन स्वीकृत, तेजी पकड़ेगा काम

प्रदेश स्तर पर शिक्षिका प्रगति श्रीवास्तव के सम्मानित होने पर जिलाधिकारी श्रुति, पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल, सीडीओ रिया केजरीवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र कुमार, सहित विद्यालय के सभी शिक्षिकाओं और छात्राओं ने उन्हे बधाई दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details