बलरामपुरः जिला मुख्यालय के महारानी देवेन्द्र कुंवरि बालिका इंटर कॉलेज में बतौर सहायक अध्यापिका काम करने वाली प्रगति श्रीवास्तव को, शनिवार को प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित मिशन शक्ति के कार्यक्रम में सम्मानित किया गया. जिले में महिलाओं के उत्थान के लिए काम करने पर मिशन शक्ति (Mission Shakti) के तीसरे चरण के शुभारम्भ पर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मौजूदगी में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने प्रगति को मिशन शक्ति पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
शिक्षिका प्रगति श्रीवास्तव ने मिशन शक्ति के प्रथम चरण में कोविड-19 के दौरान धार्मिक स्थलों पर स्टाल लगाकर लोगों को मास्क वितरित किया था. साथ ही नारी सशक्तिकरण के लिए महिलाओं की अनिवार्य शिक्षा और उन्हे स्वावलंबी, आत्मनिर्भर बनने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया. महिला हेल्पलाइन नम्बर 181 और 1090 और चिकित्सा हेतु 108 एम्बुलेंस, महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ घरेलू हिंसा, बच्चों के साथ होने वाली हिंसा, यौन हिंसा, सेफ-अनसेफ टच के बारे में, सरकार द्वारा संचालित कन्या सुमंगला योजना के बारे में, छात्राओं को जागरूक करने का काम किया था.