उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: शरारती तत्वों ने खंडित की भगवान की मूर्ति - शरारती तत्वों ने खंडित की गणेश प्रतिमा

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में कुछ शरारती तत्वों ने भगवान की मूर्ति खंडित कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

शरारती तत्वों ने खंडित की गणेश प्रतिमा

By

Published : Sep 7, 2019, 8:07 PM IST

बलरामपुर: जिले के उतरौला थाना क्षेत्र में कुछ शरारती तत्वों ने हाटन रोड मोड़ के पास स्थापित भगवान की मूर्ति को विखंडित कर दिया. वहीं विश्व हिंदू परिषद और पूजन समिति के अध्यक्ष की तहरीर पर उतरौला कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.

घटना की जानकारी देते सीओ.

शरारती तत्वों ने तोड़ी प्रतिमा

  • बलरामपुर के हाटन रोड पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एवं श्री गणेश पूजा महोत्सव का आयोजन समितियों द्वारा किया जाता है.
  • इसी तरह इस वर्ष भी यहां पर गणेश उत्सव मनाया जा रहा है.
  • रात तकरीबन 3:30 से 4 बजे के बीच कुछ शरारती तत्व पंडाल परिसर में घुसे और भगवान की मूर्ति को पीछे की तरफ धकेल दिया.
  • इसके साथ ही कुछ पूजन सामग्रियों को भी खंडित कर दिया.
  • सुबह जब पूजन समिति के लोगों ने देखा तो उन्होंने उतरौला कोतवाली के अधिकारियों को सूचना दी.
  • सूचना और तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: -लखनऊ: अमेठी में रेलवे स्टेशनों के विकास के बारे में जानने डीआरएम ऑफिस पहुंचीं स्मृति ईरानी

हम लोग विगत कई वर्षों से यहां पर गणेश पूजन कर रहे हैं. उसी के तहत इस साल भी हम लोग गणेश उत्सव मना रहे हैं. इसी में कल रात बारिश होने लगी और हम लोग सो गए. तभी कुछ शरारती तत्वों ने पंडाल परिसर में घुसकर जहां मूर्ति को विखंडित कर दिया, वहीं नवग्रह और कलश पूजन की सामग्रियों को भी तोड़-फोड़ दिया. हम चाहते हैं कि उन शरारती तत्वों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.
-सुभाष कश्यप, नगर अध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद

हाटन रोड पर स्थित गणेश पंडाल में मूर्ति को विखंडित करने और कलश इत्यादि के साथ तोड़-फोड़ करने की घटना सामने आई है. पूजन समिति के लोगों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. जांच करवाई जा रही है. वहां पर शांति व्यवस्था कायम है.
-मनोज कुमार यादव, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details