बलरामपुर:प्रदेश में भले ही महिला सुरक्षा के दावे किए जा रहे हों. लाखों-करोड़ों रुपये खर्च करके 'मिशन शक्ति' के तहत महिला शक्ति को धार देने की बात कही जा रही हो, लेकिन आज भी प्रदेश में महिलाएं और बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. ताजा मामला बलरामपुर जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव में देखने को मिला. यहां एक नाबालिग छात्रा ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली तभी गांव के रहने वाले सूरज नाम के एक मनचले ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी.
पीड़िता और उसके परिजनों के मुताबिक युवक ने न केवल उसके साथ छेड़खानी की बल्कि जब उसने विरोध किया तो दांतों से काटकर उसे घायल कर दिया. पीड़िता और उसके परिजन जब इसकी शिकायत करने कोतवाली देहात पहुंचे तो तकरीबन 12 घंटे तक पुलिस मामला दर्ज करने में टाल-मटोल करती रही. हालांकि जब मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आया तब जाकर मुकदमा पंजीकृत किया गया.
क्या है पीड़िता का आरोप
पीड़िता का आरोप है कि जब वह ट्यूशन जाने के लिए घर से बाहर निकली तो सूरज नाम के एक युवक ने उससे छेड़खानी करनी शुरू कर दी. आरोपी ने उसे जबरन अपने घर में खींचने की कोशिश की. जब पीड़िता ने विरोध करते हुए शोर मचाना शुरू किया तो आरोपी पीड़िता के कंधे पर जोर से दांत काट कर भाग गया.
कई घंटों तक टहलाती रही पुलिस
पीड़िता का आरोप है कि जब वह अपनी मां के साथ आरोपी के घर घटना की शिकायत करने गई तो आरोपी के परिजन मारपीट पर उतारू हो गए और पुलिस में शिकायत न करने की धमकी देने लगे. बावजूद इसके पीड़िता और उसकी मां ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी के खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत की. पहले तो तकरीबन 12 घंटे तक कोतवाली देहात पुलिस पीड़िता और उसकी मां को टहलाती रही, लेकिन जब मामले को उच्च अधिकरियों के संज्ञान में लाया गया तब जाकर एफआईआर दर्ज की गई. पूरे मामले में सीओ सिटी वरुण मिश्रा ने बताया कि नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ व दांत से काटने का प्रकरण सामने आया है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.