उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ितों से मिले आयोग के सदस्य, मुख्य सचिव को भेजा पत्र

By

Published : Jul 7, 2023, 7:56 PM IST

उतर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सम्मान अफरोज ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. साथ ही पीड़ितो से मुलाकात कर उन्हें मदद देने की बात कही.

Etv Bharat
सम्मान अफरोज ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

बलरामपुर: उतर प्रदेश के अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सम्मान अफरोज ने जिले में आई बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का शुक्रवार को दौरा किया. उन्होंने बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात कर उनसे उनका हाल जाना. आयोग के सदस्य ने मुख्य सचिव को पत्र भेज कर बाढ़ पीड़ितों को मदद देने की बात कही है.

उतर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सम्मान अफरोज ने तुलसीपुर, बलरामपुर तहसील के कई बाढ़ प्रभावित गावों का दौरा किया. उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और उन्हें मदद दिलाने का भरोसा दिलाया. सम्मान अफरोज ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में प्रदेश सरकार उनके साथ खड़ी है. जरुरतमंदों को हर तरह की मदद दिलाई जाएगी. उन्होंने कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा जिले के अधिकारियों को बाढ़ की संभावना को देखते हुए तैयारी कर लेने के पहले ही निर्देश दिए जा चुके है. सम्मान अफरोज ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की सहायता में लापरवाही मिलने पर अधिकारियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

अफरोज ने बताया कि प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र भी भेजा गया है. जिसमे कहा गया है कि बाढ़ के मामले में बलरामपुर और श्रावस्ती जिले अति संवेदनशील है. जिसकी बानगी पिछले वर्ष देखने को मिली थी. इसमे सैकड़ों गांवों को बाढ़ की विभीषिका झेलनी पड़ी थी और ग्रामीणों को अपना घर छोड़कर दूसरी जगहों पर पलायन करना पड़ा था. पिछले वर्ष बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को देखते हुए उनसे सबक लेते हुए अभी से ही नाव, मोटर बोट, फल्ड पीएसी के जवान की व्यवस्था कर ली जानी चाहिए. पत्र में कहा गया है की अभी बलरामपुर जिले के एक दर्जन गांव प्रभावित हुए है. अभी से ही बाढ़ राहत अभियान चला कर नाव, मोटर बोट, राहत खाद्य सामग्री, बाढ़ राहत केंद्र, मेडिकल टीम आदि की व्यवस्था कर ली जानी चाहिए ताकि बाढ़ की विभीषिका बढ़ने पर इससे निपटा जा सके.

यह भी पढ़े-यूपी में बारिश का कहर : कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, लोगों के आवागमन बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details