बलरामपुर: उतर प्रदेश के अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सम्मान अफरोज ने जिले में आई बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का शुक्रवार को दौरा किया. उन्होंने बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात कर उनसे उनका हाल जाना. आयोग के सदस्य ने मुख्य सचिव को पत्र भेज कर बाढ़ पीड़ितों को मदद देने की बात कही है.
उतर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सम्मान अफरोज ने तुलसीपुर, बलरामपुर तहसील के कई बाढ़ प्रभावित गावों का दौरा किया. उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और उन्हें मदद दिलाने का भरोसा दिलाया. सम्मान अफरोज ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में प्रदेश सरकार उनके साथ खड़ी है. जरुरतमंदों को हर तरह की मदद दिलाई जाएगी. उन्होंने कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा जिले के अधिकारियों को बाढ़ की संभावना को देखते हुए तैयारी कर लेने के पहले ही निर्देश दिए जा चुके है. सम्मान अफरोज ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की सहायता में लापरवाही मिलने पर अधिकारियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी.