उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: कोरोना से लड़ाई में सिविल सोसायटी और एनजीओ से मदद की अपील

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने जिला कलेक्ट्रेट में गुरुवार को बैठक की. इस दौरान जिले के स्वयंसेवी संगठनों द्वारा सहयोग की बात की गई. मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इन संगठनों से कोरोना से लड़ाई में काफी मदद मिल सकती है.

meating in balrampur
जिला कलेक्ट्रेट में मीटिंग

By

Published : Apr 17, 2020, 9:37 AM IST

बलरामपुरः कोरोना महामारी के दौरान अधिकतम लोगों तक सही संदेश को पहुंचाने और जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने कि लिए जिला प्रशासन ने स्वयंसेवी संगठनों से सहयोग की अपील की है. गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डूली ने जिला कलेक्ट्रेट में स्वयंसेवी संगठनों के सदस्यों और अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने इन सदस्यों से लॉकडाउन के दौरान कम्युनिटी किचन के माध्यम से लोगों को भोजन आदि उपलब्ध कराने में प्रशासन की मदद करने की अपेक्षा की.

ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर हुई चर्चा
अमनदीप डुली ने कहा कि लॉकडाउन के चलते स्कूल, कॉलेज बंद हैं. इस दौरान बच्चों छात्रों की पढ़ाई मे रुकावट न हो, इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई किए जाने में स्वयंसेवी संगठनों द्वारा विद्यालयों और छात्रों की मदद की जा सकती है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी स्वयंसेवी संगठनों और सिविल सोसायटी के द्वारा मदद की जा सकती है. प्राइवेट चिकित्सकों के द्वारा टेलीमेडिसिन के माध्यम से लोगों को चिकित्सीय सलाह निःशुल्क दिया जा सकता है.

वॉलिंटियर्स के माध्यम से किया जा सकता है जागरूक
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु सबसे महत्वपूर्ण जन जागरूकता है. इसके लिए स्वयंसेवी संगठनों और सिविल सोसायटी से सहायता लेकर लोगों को जागरूक किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि स्वयंसेवी संगठनों और सिविल सोसायटी द्वारा ग्रामीण इलाकों में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आदि के प्रयोग हेतु वॉलिंटियर्स के माध्यम से जागरूक किया जाए. इसके लिए प्रशासन से वह जो भी मदद चाहेंगे उन्हें प्रदान किया जाएगा.

स्वयंसेवी संगठन प्रशासन को दे सकते हैं सुझाव
बता दें कि प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के दौरान जन जागरूकता के लिए एनसीसी, स्काउट गाइड, भूतपूर्व सैनिक, रेड क्रॉस आदि संस्थाओं की मदद ली जा रही है. यह सभी लोग अपने अपने स्तर पर बेहतर प्रयास कर रहे हैं. इस दौरान अपर जिला मजिस्ट्रेट अरुण कुमार शुक्ल ने स्वयंसेवी संगठनों के द्वारा प्रशासन को सुझाव देने की भी बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details