बलरामपुर: नेपाल सीमा से सटे बलरामपुर जनपद में में आम जनता द्वारा लागू किए गए जनता कर्फ्यू का व्यापक असर देखने को मिला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार को लोग अपने अपने घरों में ही रहे. जिसके चलते जिलेभर की सभी दुकानें और संस्थान बंद रहे. मुख्य मार्ग से लेकर गली मोहल्लों में सन्नाटा पसरा रहा.
नेपाल से सटे बलरामपुर में कुछ इस तरह दिखा जनता कर्फ्यू का असर
यूपी के बलरामपुर में भी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर पूरी तरह से जनता कर्फ्यू का पालन किया. इस दौरान जिले भर में लोग घरों में ही रहे. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी सुरक्षा को लेकर लगातार जिले के दौरे पर रहे.
इस क्रम में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने लिए लिए जिले से सटे भारत-नेपाल सीमा पर आवागमन पूरी तरह से बंद रहा. दिल्ली, मुंबई सहित अन्य राज्यों से बस, टैक्सी आदि वाहनों से जिले में पहुंच रहे लोगों को विभिन्न स्थानों पर रोक कर थर्मल स्कैनिंग करने के साथ-साथ उनका डेटा भी लिया गया. रेलवे स्टेशनों से लेकर बस अड्डों पर सन्नाटा पसरा रहा. इस दौरान शहर के मुख्य चौराहों का जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा और अन्य आला अधिकारियों ने दौरा किया.
इन अधिकारियों की मौजूदगी में बाहर से आ रहे यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. रविवार सुबह से जिले में पहुंचे करीब 1,000 से ज्यादा यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. इस दौरान जिला प्रशासन ने जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए लोगों से घरों के बाहर न निकलने की अपील की है. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के जवान सभी चौराहों पर मुस्तैद दिखे.
अधिकारियों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर बलरामपुर की जनता द्वारा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का काफी सहयोग किया जा रहा है. जिले के लगभग सभी व्यापारियों ने अपनी दुकाने खुद से ही बंद करके रखी हैं. जिले में जो लोग बाहर से आ रहे हैं, उनको लगातार स्कैन किया जा रहा है और उनका डाटा नोट करके उन्हें क्वारंटाइन करने का काम किया जाएगा. अधिकरियों ने कहा कि कोरोना वायरस से पैनिक होने की जरूरत नहीं है, बस सावधानी बरतें और अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें.