उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा, 1 की मौत 18 घायल - road accident in balrampur

बलरामपुर में सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि 18 घायल हो गए. मजदूरों से भरी पिकअप पलटने से ये हादसा हुआ. सूचना पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.

सड़क हादसा.
सड़क हादसा.

By

Published : Apr 28, 2021, 3:50 PM IST

Updated : Apr 28, 2021, 4:59 PM IST

बलरामपुर:यूपी के बलरामपुर में मजदूरों से भरी पिकअप पलटने से 1 की मौत हो गई. जबकि 18 लोग घायल हो गए. पिकअप में कुल 28 लोग सवार थे. पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बड़ी मशक्कत से लोगों को पिकअप से बाहर निकाला और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.

जानकार देते चश्मदीद और सीओ सिटी वरुण मिश्र.

मामला कोतवाली देहात क्षेत्र के बहदुरापुर रेलवे क्रासिंग से जुड़ा हुआ है. मजदूर पिकअप से सुलतानपुर जिले में मकान बनाने के लिए जा रहे थे. तभी अचानक पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई. जिसमें महिला मजदूर की मौत हो गई. अन्य 18 मजदूर घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में महिलाएं और युवतियां भी शामिल है. घटना के बाद चालक पिकअप छोड़कर फरार हो गया.

सीओ सिटी वरुण मिश्र ने बताया कि एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें कई मजदूर घायल हो गए. पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा तत्काल उनके इलाज की व्यवस्था की गई और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. इस दुर्घटना में 1 की मौत हुई है जबकि कई लोग घायल हैं.


इसे भी पढे़ं-स्कूल बस-डंपर की भीषण टक्कर, 24 घायल

Last Updated : Apr 28, 2021, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details