बलरामपुर:लॉकडाउन खत्म होने के बाद प्रशासनिक कार्यों को भी वापस पटरी पर लाने की कवायद शासन द्वारा शुरू की गई थी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद जनता दर्शन का कार्य शुरू किया और लोगों की समस्याएं सुननी शुरू की. ऐसे में अधिकारियों, विधायकों व सांसदों को भी शासन द्वारा यह निर्देश प्राप्त हुआ कि वह भी अपने ऑफिस में बैठकर जनसुनवाई करें और जन समस्याओं का निस्तारण करें. बलरामपुर जिलाधिकारी श्रुति ने सभी फील्ड में रहने वाले व ऑफिस में काम करने वाले अधिकारियों को 10 से 12 के बीच कार्यालयों में बैठकर जनसुनवाई करने और समस्याओं का निस्तारण करने के लिए आदेश दिया था, इसके बावजूद भी कई अधिकारी ड्यूटी के वक्त गायब मिले.
शासनादेश का उल्लंघन कर रहे अधिकारी, ऑन ड्यूटी पर कुर्सी मिली खाली - Balrampur latest news
उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में अधिकारियों को 10 से 12 बजे तक ऑफिस में रहकर जनसुनवाई करने का सख्त निर्देश दिया गया है. इसके बावजूद भी बलरामपुर में कई अधिकारी शासनादेश का उल्लंघन कर रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम बलरामपुर कई अधिकारियों के ऑफिस पहुंची, जहां अधिकारियों की कुर्सी ऑन ड्यूटी के वक्त खाली मिली. देखें रियलिटी चेक...
ईटीवी भारत से बात करते हुए जिलाधिकारी श्रुति ने कहा कि शासन व उच्च अधिकारियों द्वारा पहले भी निर्देशित किया जा चुका है कि 10 से 12 के बीच में सभी अधिकारी अपने कार्यालयों में मौजूद रहकर जनसुनवाई करेंगे, जिससे आम जनमानस की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण किया जा सके. उन्होंने कहा कि आपके द्वारा कुछ अधिकारियों के अपने कार्यालय में न रहने का मामला संज्ञान में आया है. जांच की जाएगी और यदि कोई दोषी पाया जाता है, तो कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-बलरामपुर में 50 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार