उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: मनोरंजन कर अधिकारी बताकर दुकानदारों से करता था ठगी, गिरफ्तार

यूपी के बलरामपुर में मनोरंजन कर अधिकारी बताकर मोबाइल और कंप्यूटर के दुकानदारों से ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से सात रसीद बुक और एक क्वालिस गाड़ी बरामद की गई है. गिरोह के दो अन्य साथी अभी फरार हैं.

etv bharat
दुकानदारों से ठगी करने वाला एक गिरफ्तार.

By

Published : Nov 30, 2019, 11:23 AM IST

बलरामपुर: मनोरंजन कर अधिकारी बताकर जिले में ठगी करने का मामला सामने आया है. मनोरंजन विभाग का अधिकारी बताकर मोबाइल और कंप्यूटर के दुकानदारों से ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

दुकानदारों से ठगी करने वाला एक गिरफ्तार.


जानें पूरा मामला

  • मामला बलरामपुर जिले के कोतवाली देहात का है.
  • मनोरंजन विभाग के अधिकारी बताकर तीन सदस्यीय टीम पुलिस के साथ छापेमारी के लिए निकली.
  • टीम पुलिस के साथ केजीएन मोबाइल शॉप, बाबा इलेक्ट्रॉनिक्स, मनीष मोबाइल शॉप सहित कई दुकानों पर छापेमारी की.
  • इन लोगों से पायरेसी और अश्लील वीडियो डाउनलोड करने के आरोप में 62 हजार रुपये भी वसूले.
  • इससे दुकानदारों में हलचल मच गई.
  • इसी बीच मनोरंजन कर अधिकारी कार्यालय द्वारा यह बताया गया कि जो टीम छापेमारी कर रही है वह मनोरंजन कर कार्यालय से नहीं है.
  • पीड़ित दुकानदारों ने इसकी शिकायत कोतवाली देहात में की.
  • मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ें:- गाजीपुर में बोले मनोज सिन्हा- हार का कोई बाप नहीं होता, जीत के अनेक पिता होते हैं

पुलिस जांच के दौरान पता चला कि यह लोग अलीगढ़ क्षेत्र में डिफेंस एंटी पायरेसी नाम से कोई संस्था चलाते हैं. इसके नाम पर यह तमाम जिलों में छापेमारी कर मोटी रकम वसूल चुके हैं. मुखबिर की सूचना पर कोतवाली देहात पुलिस ने बहराइच से बलरामपुर आते वक्त इस टीम की क्वालिस गाड़ी को रोका. गाड़ी रोकते ही दो सदस्य मौके से फरार हो गए, जबकि एक पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पूछताछ में उसने अपना नाम धीरज सिंह बताया है, जो जनपद बुलंदशहर का रहने वाला है. आरोपी के पास से सात रसीद बुक भी बरामद हुई है. इनके पास से एक गाड़ी भी बरामद की गई है.

मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी. मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तारी की गई है. पूछताछ के दौरान उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. फरार दो आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-अरविंद मिश्रा, एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details