उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में सीमाओं पर मजिस्ट्रेट की कड़ी नजर - लॉक डाउन न्यूज

नेपाल बॉर्डर व अन्य जिलों से लगने वाली सीमाओं पर मजिस्ट्रेट कड़ी नजर रख रहे हैं. दरअसल कोविड-19 के संक्रमण के खतरे को देखते हुए यह बेहद जरूरी है कि अन्य राज्यों व जिलों से आ रहे व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखते हुए उनका मेडिकल चेकअप करवाया जाए और उन्हें संबंधित क्वारंटाइन सेंटर भेजा जाए.

बलरामपुर में सीमाओं पर मजिस्ट्रेट की की कड़ी नजर
बलरामपुर में सीमाओं पर मजिस्ट्रेट की की कड़ी नजर

By

Published : Apr 27, 2020, 4:35 PM IST

बलरामपुर : नेपाल बॉर्डर व अन्य जिलों से लगने वाली सीमाओं पर मजिस्ट्रेट कड़ी नजर रख रहे हैं. दरअसल कोविड-19 के संक्रमण के खतरे को देखते हुए यह बेहद जरूरी है कि अन्य राज्यों व जिलों से आ रहे व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखते हुए उनका मेडिकल चेकअप करवाया जाए और उन्हें संबंधित क्वारंटाइन सेंटर भेजा जाए.

बलरामपुर में सीमाओं पर मजिस्ट्रेट की की कड़ी नजर
बलरामपुर में सीमाओं पर मजिस्ट्रेट की की कड़ी नजर

इस काम के लिए पूरे जिले में कुल 30 मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गई है. यहां तीनों तहसीलों के उप जिलाधिकारी भी लगातार बॉर्डर की निगरानी कर रहे हैं साथ ही लॉक डाउन के नियमों का पालन भी करा रहे हैं.

बलरामपुर में सीमाओं पर मजिस्ट्रेट की की कड़ी नजर


जिला मजिस्ट्रेट कृष्णा करुणेश ने बताया कि जिले के तीनों तहसीलों पर नियुक्त किए गए 30 मजिस्ट्रेट लगातार क्षेत्रों का दौरा कर लॉक डाउन का अनुपालन सुनिश्चित करवा रहे हैं. इसके साथ ही वे सीमा पर निगरानी भी कर रहे हैं कि कोई बिना जांच पड़ताल के जिले की सीमा में दाखिल ना हो.

बलरामपुर में सीमाओं पर मजिस्ट्रेट की की कड़ी नजर

जिलाधिकारी ने कहा कि ये मजिस्ट्रेट लगातार इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम से संपर्क में रहते हुए समस्त सूचनाओं को एकत्रित करके कंट्रोल रूम को देते हैं जिस पर आगे की कार्रवाई की जाती है. सभी मजिस्ट्रेटों के साथ पुलिस बल व मेडिकल टीम हमेशा उपस्थित रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details