बलरामपुरः उतर प्रदेश के बलरामपुर जिले के सुहेलवा वन क्षेत्र के इलाकों में तेंदुए का हमला थमने का नाम नहीं ले रहा है। तेंदुए के हो रहे हमलों से बच्चों की मौत और घायलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। तेंदुए के ताज़ा हमले में मां बेटी और ससुर तीन लोग घायल हो गए घायलों में 3 वर्षीय बच्ची की हालात गंभीर है । तेंदुए के हमलों को रोकने के लिए वन विभाग की तरफ से की जा रही तमाम कोशिशें बेमानी साबित हो रही है । तेंदुओं के हमलों से ग्रामीणों में आक्रोश फैलता जा रहा है ।
ताजा जानकारी के अनुसार ललिया थाना क्षेत्र केशुगानगर लहरी निवासी धनराज अपनी पोती खुशी और बहू को साइकिल पर बैठाकर डॉक्टर के यहां से दवा लेकर वापस आ रहा था. परसावा गांव के पास तेंदुए ने तीनों पर हमला कर दिया. हमले में धनराज , बहुलक्ष्मी तथा 2 वर्षीय खुशी घायल हो गई. बताया जाता है कि यह तीनों जब डॉक्टर के यहां से लौट रहे थे तभी तेंदुए ने इन तीनों लोगों पर हमला कर दिया जिससे तीनों घायल हो गए। तीनों की चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग बचाने दौड़े तब तक तेंदुआ भाग चुका था.