बलरामपुर :जिला प्रशासन का बुद्धवार को जेल में बंद पूर्व सांसद रिजवान जहीर के कब्जे से सपा नेता व पूर्व विधायक अब्दुल मशहूद खान के भाई महमूद की जमीन को खाली करवाने के लिए प्रशासन का बुलडोजर चल गया. 25 बीघा जमीन उनके कब्जे से खाली कराकर शिकायतकर्ता को दे दी. प्रशासन द्वारा एक चकरोड को भी पूर्व सांसद के अवैध कब्जे से मुक्त करवाया गया है.
तुलसीपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष फिरोज पप्पू की हत्या के आरोप में पूर्व सांसद रिज़वान ज़हीर, बेटी ज़ेबा, दामाद रमीज़ नेमत, तीन अन्य आरोपियों के साथ जेल में बंद हैं. बेटी जेबा रिजवान को जमानत मिल गई है लेकिन अब तक रिहाई नहीं हो सकी है. बुधवार करीब 11.30 बजे तुलसीपुर तहसील की राजस्व व पुलिस की टीम पूर्व सांसद ज़हीर के आवास पर शिकायतकर्ता अब्दुल महमूद के साथ पहुंची.
प्रशासन व पुलिस ने पूर्व सांसद के आवास के सामने अवैध कब्जे वाली जमीन पर बनी बाउंड्रीवाल, बरामदा व एक कमरा बुलडोजर से गिरा दिया. सड़क के दोनों ओर आवास और उनके सामने वाली जमीनों पर लगी फसल की जोताई करवा दी गई. शिकायतकर्ता अब्दुल महमूद ने कहा, 'तकरीबन 20 सालों से यहां के बाहुबली नेता व पूर्व सांसद रिजवान जहीर द्वारा उनकी 5 एकड़ जमीन पर कब्जा कर रखा था. जिला प्रशासन व तहसील प्रशासन का मैं धन्यवाद देता हूं कि मेरी एक शिकायत पर रिजवान जहीर जैसे बाहुबली के कब्जे से मेरी जमीन खाली करवाई गई है'.