उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: पुस्कालय में संसाधनों का अभाव, जिला प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

जिले में स्थापित राजा राममोहन राय पुस्तकालय की बदहाल देखने को मिली. पुस्तकालय में पुस्तकों के अभाव के कारण छात्रों को पढ़ाई करने में असुविधा होती है. वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक जल्द ही नए पुस्तकालय का संचालन कराने की बात कह रहे हैं.

पुस्कालय में पुस्तकों का अकाल

By

Published : May 31, 2019, 10:28 PM IST

बलरामपुर:जिला मुख्यालय के निकट स्थापित राजा राममोहन राय पुस्तकालय इन दिनों बदहाल अवस्था में पाया गया. यह पुस्तकालय वर्षों से संचालित किया जा रहा था, जो करीब 4 वर्ष पूर्व बंद कर दिया गया.

पुस्कालय में पुस्तकों का अकाल

पुस्तकालय की बदहाल अवस्था

  • जिले में स्थित राजा राममोहन राय पुस्कालय बदहाल अवस्था में पाया गया.
  • भवन की कमी और संसाधनों के अभाव की वजह से काफी समय से यह पुस्कालय बंद है.
  • पुस्तकालय में पुस्तकों का अकाल होने के कारण लोगों को ऐतिहासिक और अन्य जानकारी नहीं हो पा रही है.
  • जिला प्रशासन सिर्फ पुस्तकालय संचालन का ढिंढोरा पीट रहा है.
  • जिले में लाखों की लागत से खरीदी गई पुस्तकों पर निजी भवन न होने के कारण धूल जम रही है.


शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश के निचले पायदान से दूसरे नंबर पर बलरामपुर जिला शुमार है. ऐसी ही सुविधाओं से वंचित होने के कारण जिले के मेधावी पिछड़े हुए हैं. बेसिक शिक्षा कार्यालय में पुस्तकालय के लिए बनाया गया भवन की बदहाल अवस्था में है.

जिले के एकमात्र पुस्तकालय का हाल बहुत ही खराब है. हमारे बीच जानकारियों का अभाव है. हम किसी ऐतिहासिक जानकारी को प्राप्त नहीं कर पाते हैं. इसलिए हमारे लिए एक राजकीय पुस्तकालय की सुविधा होनी बहुत जरूरी है.

-भानु प्रकाश, छात्र व सामाजिक कार्यकर्ता


एमपीपी इंटर कॉलेज में पहले से ही राजकीय पुस्तकालय संचालित किया जा रहा है. हम कोशिश में हैं कि जल्द से जल्द नए भवन में राजकीय पुस्तकालय का संचालन कर दिया जाए. यहां पर पठन-पाठन करने वाले विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया होंगी.

-महेंद्र नाथ कनौजिया, जिला विद्यालय निरीक्षक

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details