उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर : 'मिशन शक्ति' के तहत लड़कियों को वितरित की गई साइकिल

यूपी के बलरामपुर जिले में जो लड़कियां हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की हैं उनको साइकिल वितरित की गई. शनिवार को विकास भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटूराम द्वारा साइकिल वितरित किया गया.

लड़कियों को वितरित किया गया साइकिल.
लड़कियों को वितरित किया गया साइकिल.

By

Published : Oct 25, 2020, 1:40 PM IST

बलरामपुर : जिले के श्रम विभाग में पंजीकृत मजदूरों की बालिकाओं को आज उनके मेहनत और लगन की सराहना उत्तर प्रदेश सरकार से मिली. ये वो लड़कियां हैं, जिन्होंने हाईस्कूल या इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की हैं. इनके आगे की पढ़ाई जारी रखने के उद्देश्य से शनिवार को विकास भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटूराम द्वारा साइकिल वितरित किया गया. इस दौरान मिशन शक्ति के तहत मजदूरों के परिवारों और बालिकाओं को सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए प्रेरित भी किया गया.

छात्राओं को किया गया सम्मानित

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई मिशन शक्ति कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए, श्रम विभाग ने पहले की तरह इस बार भी पंजीकृत श्रमिकों की बालिकाओं को, जिन्होंने हाईस्कूल या इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की हैं, उन्हें आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए साइकिल प्रदान की गई.

'मिशन शक्ति' कार्यक्रम के तहत महिलाओं को किया गया सम्मानित.
इन्हें मिली साइकिल

इस योजना के तहत जिले के 8 श्रमिकों की लड़कियों को सदर विधायक पलटूराम ने साइकिल दिया है. विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिन छात्राओं को साइकिल प्रदान किया गया उनमें पिंकी तिवारी, संध्या वर्मा, पूनम देवी, प्रीति यादव, अंशु यादव, महक, नेहा मिश्रा तथा सरोज कुमारी शामिल हैं.

क्या बोलीं महिला कल्याण अधिकारी

महिला कल्याण अधिकारी राधिका मिश्रा ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत महिला कल्याण विभाग जिले के 23 विभागों से समन्यवय स्थापित करके महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और उनके स्वावलंबन के लिए लगातार काम कर रहा है. मिशन शक्ति के तहत श्रम विभाग ने आज लड़कियों को सम्मानित किया है. यह हमारे लिए गर्व की बात है. हम सभी इन लड़कियों के परिवार जनों से अपील करेंगे कि इन्हें ज्यादा से ज्यादा मौका दिया जाए, जिससे यह अभी अपने अरमानों को पूरा कर सकें.

क्या बोले अपर जिलाधिकारी

अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ला ने बताया कि हम सभी ने मिशन शक्ति को एक कदम आगे बढ़ते हुए लड़कियों व उनके परिजनों से अपील की है कि वह बढ़-चढ़कर हर तरह के कार्यों में हिस्सा लें. पढ़ाई का क्षेत्र हो या फिर खेल अथवा कोई भी अन्य क्षेत्र, सभी जगह नि:संकोच व निडर होकर प्रतिभाग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details