बलरामपुर : जिले के श्रम विभाग में पंजीकृत मजदूरों की बालिकाओं को आज उनके मेहनत और लगन की सराहना उत्तर प्रदेश सरकार से मिली. ये वो लड़कियां हैं, जिन्होंने हाईस्कूल या इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की हैं. इनके आगे की पढ़ाई जारी रखने के उद्देश्य से शनिवार को विकास भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटूराम द्वारा साइकिल वितरित किया गया. इस दौरान मिशन शक्ति के तहत मजदूरों के परिवारों और बालिकाओं को सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए प्रेरित भी किया गया.
छात्राओं को किया गया सम्मानित
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई मिशन शक्ति कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए, श्रम विभाग ने पहले की तरह इस बार भी पंजीकृत श्रमिकों की बालिकाओं को, जिन्होंने हाईस्कूल या इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की हैं, उन्हें आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए साइकिल प्रदान की गई.
इस योजना के तहत जिले के 8 श्रमिकों की लड़कियों को सदर विधायक पलटूराम ने साइकिल दिया है. विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिन छात्राओं को साइकिल प्रदान किया गया उनमें पिंकी तिवारी, संध्या वर्मा, पूनम देवी, प्रीति यादव, अंशु यादव, महक, नेहा मिश्रा तथा सरोज कुमारी शामिल हैं.