उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देवीपाटन मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की होगी कोविड जांच

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में शक्ति पीठ देवीपाटन मंदिर में लगने वाले मेले के लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. सीएमओ डा. विजय बहादुर ने बताया कि मेले में दूसरे जिलों से आने वाले लोगों की स्टेशन पर कोरोना जांच की जाएगी.

देवीपाटन मेला
देवीपाटन मेला

By

Published : Apr 11, 2021, 9:49 AM IST

बलरामपुर:जिले में चैत्र नवरात्रि के मौके पर शक्ति पीठ देवीपाटन में लगने वाले राजकीय मेले में कोरोना से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. स्वास्थ्य विभाग ने मंदिर के सभी प्रवेश द्वारों पर थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजर की व्यवस्था की है. मंदिर में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की कोविड जांच कराई जायेगी.

रेलवे और बस स्टेशन पर होगी कोविड जांच
सीएमओ डॉ. विजय बहादुर सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग मेले में कोरोना गाइडलाइन का पालन करायेगी. बाहर से आने वाले सभी यात्रियों की बस और रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच की जायेगी. स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रहेगी इसके लिए टीमें बनाई गई है. सीएमओ डॉ. विजय बहादुर सिंह ने बताया कि संक्रमित मिलने पर मेले में लगी रैपिड रिस्पांस टीम आपात स्थिति के लिए हॉस्पिटल और मेले के बीच माध्यम का काम करेगी. रैपिड रिस्पांस टीम मरीजों को एलटू हास्पिटल में भर्ती करायेगी. स्थानीय लोगों के सक्रंमित होने पर उन्हे होम आइसोलेटे कराया जाएगा. सीएमओ ने बताया कि पंचमी के दिन नेपाल से देवीपाटन पहुंचने वाली पीर रतननाथ शोभायात्रा में आने वाले लोगों की जनकपुर में जांच कराई जायेगी.

इसे भी पढ़ें:सरकारी अस्पतालों में मरीजों का आहार डकार रहा स्टाफ

13 अप्रैल से देवीपाटन में लगेगा एक माह का मेला
चैत्र नवरात्रि के मौके पर 13 अप्रैल से एक माह तक शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में मेला लगेगा. मेले को लेकर मंदिर और जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए दो बार मंदिर परिसर में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ प्रशासन ने बैठक की. शुक्रवार को मंडलायुक्त और डीआईजी ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ कोरोना के बचाव सहित विभिन्न बिंदुओं पर व्यापक चर्चा करते हुए निर्देश दिए. मंदिर प्रशासन के द्वारा भी कोरोना से बचाव को लेकर जागरूकता अपील की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details