बलरामपुर: नए कृषि कानून को लेकर दिल्ली किसान आंदोलन से कदम खींचने के बाद भारतीय किसान यूनियन (भानु संगठन) स्थानीय स्तर पर सक्रिय हो गई है. इसी सिलसिले में संगठन के पदाधिकारियों ने तुलसीपुर तहसील पर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय समस्याओं के साथ-साथ किसानों की सात सूत्री मांगों को लेकर पीएम को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा.
ये भी पढ़े:प्रतिबंधित मछलियों की बिक्री को लेकर हुई छापेमारी, विभाग ने चेतावनी देकर छोड़ा
पदाधिकारियों ने किसानों हित में नये कृषि कानून की वापसी, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून, कृषि आंदोलन में मारे गए किसानों के परिवारों को दो करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाए. किसान आयोग का गठन किया जाए, गोरखपुर से बढ़नी होते हुए लखनऊ पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू हो, गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाया जाए, डीजल-पेट्रोल के बढ़े दामों को घटाने सहित सात सूत्री मांग के संबंध में ज्ञापन सौंपा.