उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा प्रदेश अध्यक्ष बोले, देश की सही तस्वीर के लिए होनी चाहिए जातीय जनगणना - जातीय जनगणना

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल (Samajwadi Party State President Naresh Uttam Patel) ने केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2021 की जातीय जनगणना (Caste Census) में पिछड़े वर्ग में दलित समाज और सामान्य वर्ग की सभी की गणना होनी चाहिए, तभी देश का सही आंकड़ा सामने आएगा.

सपा प्रदेश अध्यक्ष
सपा प्रदेश अध्यक्ष

By

Published : Sep 2, 2021, 7:37 AM IST

Updated : Sep 2, 2021, 7:45 AM IST

बलरामपुर: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल (Samajwadi Party State President Naresh Uttam Patel) ने 2021 की जातीय जनगणना (Caste Census) को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2021 की जातीय जनगणना में पिछड़े वगों, दलित समाज, सामान्य वर्ग सभी की गणना होनी चाहिए, तभी देश का सही आंकड़ा सामने आएगा. उन्होंने कहा कि इसमें शिक्षा का भी कॉलम जोड़ा जाना चाहिए.

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की अगुआई में किसान नौजवान पटेल यात्रा बुधवार शाम बलरामपुर पहुंची. इस यात्रा के दौरान सपा प्रदेश अध्यक्ष का जगह-जगह स्वागत हुआ. जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा का भी आयोजन किया गया. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं और पूर्व विधायकों ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया. जिले में पहुंची इस यात्रा को 2022 में होने वाले निधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. टिकट मांगने वाले सभी दावेदार यात्रा के दौरान शक्ति प्रदर्शन कर जोरआजमाइश में लगे हैं.

सपा की किसान नौजवान पटेल यात्रा.

यात्रा के दौरान सपा प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार और नरेंद्र गिरि के बयान पर निशाना साधा. प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि न किसी को आवास मिला है, न किसानों की फसल का मूल्य मिला है. उन्होंने कहा कि मजदूरों को मजदूरी मिल नहीं रही है. किसान, मजदूर और नौजवान परेशान हैं. भारतीय जनता पार्टी की गलत बयानी, बदजबानी और जुमलेबाजी से जनता परेशान है.

पढ़ें:गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने के समर्थन में मौलाना सूफियान निजामी, कहा- जीभ के स्वाद के लिए जीवन छीनने का अधिकार नहीं

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि के बयान का समर्थन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि हम चाहते हैं कि जातीय जनगणना हो. उन्होंने कहा कि सभी जातियों की जनगणना हो. कोई किसी का हक न मार सके. सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि साक्षरता की भी जनगणना होनी चाहिए. एनपीआर के फॉर्म में भारत की साक्षरता की गणना का कोई जिक्र नहीं है. उसमें शिक्षा का भी कॉलम जोड़ा जाना चाहिए.

Last Updated : Sep 2, 2021, 7:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details