बलरामपुर: तुलसीपुर से भाजपा विधायक कैलाश नाथ शुक्ला के भतीजे समेत 12 अन्य लोगों पर मारपीट का आरोप लगा है. पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मारपीट, लूट और दलित उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. वहीं, विधायक ने कहा कि उनकी उन्हें बदनाम करने के लिए साजिश रची जा रही है.
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जो एक महीने पुराना बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला के भतीजे सोनू शुक्ला अपने कुछ साथियों के साथ बलरामपुर बहराइच राष्टीय मार्ग पर सदर तहसील गेट के पास कुछ लोगों की डंडों से पिटाई कर रहे हैं. वीडियो में मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी उन्हें बचाने की कोशिश भी नहीं कर रहे हैं. पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल की. एसपी केशव कुमार ने बताया कि हात थाना क्षेत्र के सेखुईकला गांव निवासी राकेश ने तहरीर के आधार पर सोनू शुक्ला और आसिफ समेत 12 लोगों के खिलाफ मारपीट, लूट, एससी एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं मुकदमा दर्ज कराया है.