बलरामपुरः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एसपी सुप्रीमो पर निशाना साधा है. उन्होंने अखिलेश यादव को आतंकवादियों का समर्थक बताया है. उन्होंने कहा कि जिस आतंकी घटना को इंडियन मुजाहिद्दीन ने जिम्मेदारी ली, उसमें संलिप्त आतंकियों को बचाने का काम अखिलेश यादव ने किया.
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल में आतंकवादियों को बचाने का काम किया. कई स्थानों पर हुए बम ब्लास्ट, जिसमें सैकड़ों लोगों की मौत हो हुई थी. इस घटना की जिम्मेदारी इंडियन मुजाहिद्दीन ने ली थी. इस आतंकी हमले में शामिल दोषियों को बचाने का काम अखिलेश यादव ने अपने सरकार में किया था. आजम खान के कहने पर शहाबुद्दीन के खिलाप मुकदमा वापस लिया. उक्त बातें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जिले में गैसड़ी विधानसभा के पचपेड़वा स्थित लोकमान्य तिलक इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही है.
जेपी नड्डा ने कहा की पूर्व की एसपी सरकार में अखिलेश के दो सौ स्थानों पर दंगे हुए कर्फ्यू लगी. वर्तमान में बीजेपी की योगी सरकार में एक भी जगह दंगे नहीं हुए. उन्होंने कहा कि एसपी सरकार ने राम भक्तों पर गोली चलवाई थी. मोदी जी के सत्ता में आने के बाद राम मंदिर बनना शुरू हुआ. सभी राजनीतिक दल तुष्टिकरण की नीति अपनाए हुए थे. आज कहते हैं कि वो हिंदू हैं.
महिला सशक्तिकरण की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि तेरहवीं शताब्दी का काला कानून तीन तलाक से मोदी ने मुस्लिम महिलाओं को मुक्ति दिलाई. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत महिलाओं को ही उस घर का मालिक बनाया जा रहा है. 11 करोड़ इज्जत घर बनाकर महिलाओं को सम्मान दिया.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश में मोदी और प्रदेश में योगी की डबल इंजन सरकार ने आम जनों को लाभ दिया है. कोरोना महामारी के दौरान सबको राशन दिया गया. इसके साथ ही दो बार अनाज दिया जा रहा है.