उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: मंडी समिति में सोशल डिस्टेंसिंग का निर्देश, गन्ना किसानों को बंटा गया मास्क - किसानों को बंटा गया मास्क

बलरामपुर में लाॅकडाउन का सही तरीके से पालन करवाने और उल्लंघन करने वालों पर पैनी नजर रखने के लिए जिले भर में 30 स्थानों पर सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है. मंगलवार को मंडी समिति सभागार में एसडीएम नागेन्द्र नाथ यादव ने बैठक कर मंडी में कड़ाई से कोरोना के चलते लॉकडाउन का पालन करवाने की बात कही.

balrampur mandi committee
बलरामपुर मंडी समिति

By

Published : Apr 14, 2020, 7:54 PM IST

बलरामपुरः जिला मुख्यालय के कृषि उत्पाद मंडी समिति में तैनात टीम लाॅकडाउन का अनुपालन करवाने के लिए लगातार काम कर रही है. मंगलवार को टीम ने गन्ना किसानों को मास्क वितरित किया. मंगलवार को मंडी समिति सभागार में एसडीएम नागेन्द्र नाथ यादव ने अधिकारियों और व्यापारियों के साथ बैठक की. इस दौरान मंडी में कड़ाई से सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के बारे में विस्तृत चर्चा की गई.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य
बैठक में एसडीएम ने कहा कि मंडी परिसर से फुटकर ग्राहकों द्वारा सब्जियां खरीदे जाने की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ठीक ढंग से नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए बुधवार से नई व्यवस्था लागू होगी.

मंडी समिति में मास्क वितरण.

यहां पर थोक और फुटकर व्यापारी अपनी दुकानें अलग-अलग स्थानों पर लगाएंगे. फुटकर व्यापारियों से ठेले वाले सब्जियां लेकर लोगों को होम डिलेवरी करेंगे तथा थोक व्यापारी अन्य जगहों से आये व्यापारियों को सब्जियां देंगे.

2 मीटर दूर से होगी सब्जी की बिक्री
एसडीएम सदर ने व्यापारियों से कहा है कि सभी व्यापारी अपनी दुकानों के सामने बांस बल्ली से बैरिकेटिंग करवाकर दो मीटर दूर से समान की बिक्री करेंगे. वहीं दुकान के बाहर बोर्ड लगाकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक करेंगे. एसडीएम ने मंडी समिति के अधिकारियों को परिसर में व्याप्त भारी गंदगी को दूर कराए जाने के निर्देश भी दिये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details