लखनऊ: बलरामपुर पुलिस की दबंगई का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दारोगा युवक पर सर्विस रिवॉल्वर तानकर धमकाते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद यूपी पुलिस की किरकिरी हो रही है. इस पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज काका ने भी ट्वीट कर इस पर आपत्ति जताई है.
बताया जा रहा है कि मामला यूपी के बलरामपुर का है. आरोप है कि बाइक टकराने पर सब-इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने युवक को पकड़ लिया. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं पिटाई के बाद युवक पर सर्विस रिवॉल्वर तानकर उसे धमकाने लगे. इस दौरान सब-इंस्पेक्टर के कारनामे का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता कि दारोगा अरुण कुमार किस तरह युवक पर रिवॉल्वर तानकर दबंगई दिखा रहे हैं. वहीं युवक दारोगा से माफ करने की गुहार लगा रहा है.