बलरामपुर: जिले में पुलिस और अवैध माफियाओं के बीच हुई 26 अगस्त की रात फायरिंग मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है. पुलिस पर फायरिंग के आरोपी गुड्डू सिंह और उसके परिजनों के माध्यम से दो ऑडियो वायरल किया गया है, जिसमें से एक ऑडियों में पुलिस के एक अधिकारी खनन माफिया से गाली-गलौज कर रहे हैं तो वहीं दूसरे ऑडियों में दारोगा से कुछ गुप्त बातचीत चल रही है, जिसका पूरा ऑडियो ईटीवी भारत ने अपने पास संरक्षित कर लिया है.
पहला ऑडियो-
पहले ऑडियो में ललिया थानाध्यक्ष गुड्डू सिंह को धमकाते और गालियां देते सुनाई दे रहे हैं, जो घटना के एक दिन बाद का बताया जा रहा है.
दूसरा ऑडियो-
दूसरा ऑडियो, दारोगा से संबंधित बताया जा रहा है. इसमें दारोगा आरोपित से कुछ प्राइवेट बात कर रहे हैं. फिलहाल दोनों ऑडियो ईटीवी भारत के पास भी सुरक्षित कर लिया गया है.
क्या है पूरा मामला-
- मामला बलरामपुर जिले के ललिया थाने से जुड़ा हुआ है.
- 26 अगस्त की रात को ग्रामसभा गनवरिया के आसपास एक नाले में अवैध खनन चल रहा था.
- एसपी देवरंजन वर्मा के आदेश पर सीओ सदर प्रेम थापा और अन्य पुलिस अधिकारी खनन रोकने के लिए कैंप कर रहे थे.
- पुलिस अधीक्षक को सूत्रों से सूचना मिली कि किसी स्थान पर अवैध खनन हो रहा है.
- सूचना पर पुलिस टीम गाड़ियों की लाइट बंद कर गुपचुप तरीके से घटनास्थल पर पहुंची और खनन रोकने का प्रयास किया.
- पुलिस के इस प्रयास पर गुड्डू सिंह और अन्य आरोपियों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.
- फायरिंग के जवाब में पुलिस अधिकारियों ने भी पांच राउंड फायरिंग की, लेकिन आरोपी फरार हो गए.