बलरामपुर: जनपद में हर्रैय्या थाना क्षेत्र के शिवपुरा-बरदौलिया सड़क मार्ग पर भड़सहिया गांव में बुधवार की दोपहर पिकअप की चपेट में आने से तीन वर्षीय मासूम की मौत हो गई. पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया है. वहीं चालक को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.
जानिए पूरा मामला
बलरामपुर में पिकअप से कुचलकर मासूम की मौत - पिकअप से कुचलकर मासूम की मौत
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में पिकप की चपेट में आने से मासूम की मौत हो गई. पुलिस ने पिकप को कब्जे में ले लिया है. वहीं चालक को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
![बलरामपुर में पिकअप से कुचलकर मासूम की मौत बलरामपुर में पिकअप से कुचलकर मासूम की मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11054459-922-11054459-1616040842633.jpg)
बलरामपुर में पिकअप से कुचलकर मासूम की मौत
पांडेपुरवा हरैया निवासी कमलेश कसौधन अपने बच्चों के साथ एक दिन पहले मंगलवार को भड़सहिया में अपने रिश्तेदार के यहां बरही संस्कार में आया था. बुधवार दोपहर घर के बाहर उनका तीन वर्षीय पुत्र महेश खेल रहा था. इसी दौरान बरदौलिया की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकप ने मासूम को रौंद दिया, जिससे घटना स्थल पर उसकी मौत हो गई.
थाना प्रभारी उपेंद्र यादव ने बताया कि पिकअप में कब्जे में लेते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है.