बलरामपुर : 17 वीं लोकसभा के गठन के लिए 12 मई को यानी छठवें चरण में श्रावस्ती लोकसभा सीट पर मतदान किया जाएगा. श्रावस्ती लोकसभा सीट की तकरीबन 150 किलोमीटर की सीमा नेपाल बॉर्डर को छूती है जिसमें से 87 किलोमीटर बलरामपुर जिले की सीमा नेपाल बॉर्डर को छूती है. नेपाल बॉर्डर के जरिए किसी तरह के अराजकतत्वों द्वारा मतदान के समय कोई गड़बड़ी न हो इसलिए इस बार भारत और नेपाल पुलिस दोनों चुस्त दुरुस्त दिखाई दे रहे हैं.
बलरामपुर : वोटिंग के लिए सुरक्षा चाक चौबंद, सील किया गया इंडो-नेपाल बॉर्डर - भारत नेपाल की सीमा सील
2014 लोकसभा चुनाव में नेपाल और भारत की दोहरी नागरिकता वाले लोगों द्वारा काफी बड़ी संख्या में वोटिंग की गई थी, जिसके बाद चुनाव आयोग सहित जिला प्रशासन की काफी किरकिरी हुई थी. इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए जिला पुलिस नेपाल पुलिस व सीमा सुरक्षा बल के जवान इस बार काफी मुस्तैद दिखाई दे रहे हैं.
सील किया गया इंडो-नेपाल बॉर्डर.
अंतर्राष्ट्रीय सीमा को किया गया सील...
- जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि चुनाव के दौरान आसपास के जनपदों की सीमा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा को सील कर दिया जाता है.
- इस बार भी इंडो नेपाल बॉर्डर को सील किया जा रहा है. एसएसबी और नेपाल पुलिस के साथ-साथ हमारी जनपदीय पुलिस भी इस काम में लगी हुई है.
- बॉर्डर पार से किसी भी तरह की आवाजाही की गतिविधियां न हो सकें, इसके लिए बॉर्डर को पूरी तरह से सील करके केवल आपातकालीन स्थिति के लिए ही लोगों को आने-जाने दिया जा रहा है.
- आपातकालीन स्थिति में मेडिकल और खान-पान से जुड़ी मुख्य सामग्री शामिल हैं, जिन्हें बॉर्डर के इस पार या उस पार आने-जाने दिया जा रहा है.
- पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी बॉर्डर के पास चेक पोस्ट बनाये गये हैं जिसमें आने जाने वाले लोगों की सघन चेकिंग तकरीबन डेढ़ महीने से की जा रही है.
- सीमा पार के जरिए भारत में आने वाली अवैध शराब की खेप की भारी मात्रा को इसी अभियान के तहत पकड़ा गया है, तकरीबन 8000 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है.