बलरामपुर: जिले में किसान जन जागरण अभियान की समीक्षा करने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद जफर अली नकवी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने दिल्ली में हुए दंगों को लेकर विवादित बयान दिया है. सीएए के खिलाफ प्रदर्शन और इसे लेकर जारी साम्प्रदायिक हिंसा को लेकर जफर अली नकवी ने कहा कि दिल्ली में लोग सीएए को लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन बीजेपी के कपिल मिश्रा ने पुलिस की निगरानी में डीसीपी के साथ खड़े होकर कहा कि ट्रम्प के जाने के बाद इन्हें देख लेंगे. इस हिंसा में बीजेपी का हाथ है.
कांग्रेस के पूर्व एमपी ने दिल्ली हिंसा में बीजेपी को जिम्मेदार बताया 'बीजेपी का काम ही है सम्प्रदायिक भावना भड़काकर दंगे कराना'
पूर्व सांसद जफर अली नकवी ने दिल्ली दंगों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इस सरकार और बीजेपी का काम ही है, साम्प्रदायिक भावना भड़काकर दंगे कराना. बीजेपी के पास कोई पाॅलिसी नहीं है. उसका बस एक ही काम है. एक दूसरे को लड़वाकर वोट की राजनीति कर दंगे कराना. दिल्ली में खुलेआम बीजेपी और आरएसएस के लोग शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों को मार रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: बलरामपुर अस्पताल में छात्र करेंगे दवाईयों और बीमारियोंं पर शोध
नकवी ने कहा कि प्रियंका गांधी ने मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर मानवाधिकार आयोग में शिकायत की है. पीड़ितों को सहायता देने के लिए कांग्रेस की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में हुई हिंसा के पीड़ितों की पूरी सहायता कांग्रेस करवा रही है. प्रदर्शन के दौरान मृतकों के परिवारों के लिए कांग्रेस, सरकार से बड़ी आर्थिक सहायता की मांग कर रही है. हम उन सभी परिवारों के साथ खड़े हैं, जो इस दंगे में हताहत हुए हैं.
'वास्तविक दंगाईयों को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है'
वहीं उन्होंने दिल्ली पुलिस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो वास्तविक दंगाई हैं. उन्हे पुलिस का संरक्षण प्राप्त है. उनके ही देख-रेख में दंगा किया गया है. पुलिस के संरक्षण में दंगाई दंगा कराएंगें, तो जिम्मेदारी सरकार की ही होगी. इस तरह के तमाम हिंसात्मक दंगों के लिए केवल और केवल केंद्र सरकार जिम्मेदार है.