बलरामपुर:जिले के थाना पचपेड़वा में अवैध रसोई गैस सिलेंडरों का स्टॉक बरामद होने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. आनन-फानन में जिला पूर्ति अधिकारी, उप जिलाधिकारी तुलसीपुर सहित तमाम जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. प्राप्त जानकारी के मुताबिक लगभग 6000 सिलेंडर बरामद किये गये हैं. आधिकारिक पुष्टि में रसोई गैस सिलेंडरों की संख्या 4912 बताई जा रही है.
बलरामपुर: गैस एजेंसी से बड़ी मात्रा में अवैध रसोई गैस सिलेंडर बरामद - balrampur latest news
जिले के थाना पचपेड़वा में भार्गव गैस एजेंसी के गोदाम के पीछे झाड़ियों में अलग-अलग तीन स्थानों पर बड़ी मात्रा में रसोई गैस सिलेंडर बरामद किए गए. इस मामले में तीन स्थानों से तकरीबन 6000 से अधिक गैस सिलेंडर बरामद करके सीज किया गया है.
क्या है मामला-
- भार्गव गैस एजेंसी गोदाम के पीछे झाड़ियों में अलग-अलग तीन स्थानों पर बड़ी मात्रा में रसोई गैस सिलेंडर बरामद किए गए.
- इस मामले में तीन स्थानों से तकरीबन 6000 से अधिक गैस सिलेंडर बरामद करके सीज किया गया है.
- जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा इंडियन गैस कंपनी के डीलर भार्गव गैस सर्विस के मालिक सहित 5 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
- 4912 सिलेंडर रसोई गैस के थे. लगभग 500 सिलेंडर कमर्शियल गैस तथा बाकी के बचे 5 केजी के सिलेंडर शामिल थे.
- एजेंसी के 3 गोदाम से 6364 गैस रेगुलेटर भी बरामद किए गए.
- बरामद किए गए गैस सिलेंडरों, रेगुलेटरों व गैस चूल्हों का कोई लेखा-जोखा एजेंसी संचालक के पास नहीं मिल सका है.
- बरामद हुए सभी चीज़ों को को सीज कर दिया गया है.
- थाना पचपेड़वा में भार्गव गैस एजेंसी के संचालक रामगोपाल तिवारी सहित अन्य पांच के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
मीडिया से मिली सूचना के बाद भार्गव गैस एजेंसी के पीछे जांच कराई गई तो वहां पर 4912 अवैध रसोई गैस सिलेंडर तथा 6364 रेगुलेटर पाए गए हैं. संचालक रामगोपाल तिवारी द्वारा सिलेंडरों तथा रेगुलेटर व अन्य सामग्रियों के विषय में कोई संतोषजनक जवाब अथवा साक्ष्य नहीं दिया गया. जिसके बाद सभी सिलेंडर व सामग्री सीज कराते हुए एफआईआर दर्ज करा दिया गया है. इसके साथ ही इंडियन गैस कंपनी के अधिकारियों को भी विस्तृत जांच करने का निर्देश दिया गया है.
- कृष्णा करुणेश, जिलाधिकारी