बलरामपुर: जिले के नेशनल हाईवे के किनारे खेतों में नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया. वहां से गुजरने वाले एक राहगीर को जब यह नर कंकाल दिखाई पड़ा तो उसके होश उड़ गए. उसने डायल 112 पर नर कंकाल पड़े होने की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नर कंकाल व उसके पास पड़ी चीजों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
मामला कोतवाली गैसड़ी के कोहड़ौरा गांव के निकट का है. यहां सड़क किनारे खेतों में नर कंकाल मिलने की सूचना पर पुलिस ने एक पेंट व एक पर्स भी बरामद किया है, जिसमें कुछ कागजात मिले हैं. पुलिस ने मिले कागजातों के आधार पर आसपास के लोगों को बुलाकर जब शिनाख्त कराई तो मृतक की पहचान शिवकुमार के रूप में हुई, जो चार जून से घर से गायब था. परिजनों ने कपड़ों के आधार पर मृतक की पहचान कर ली है.