बलरामपुर:जिले के कुआनो नदी के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें गोंड़ा से बलरामपुर की तरफ से जा रही तेज रफ्तार की कार बलरामपुर की तरफ से आ रही रोड़वेज बस से टकरा गई. जिससे कार में सवार दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. यह हादसा नगर कोतवाली के खरगपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राजमार्ग पर हुआ. घटनास्थल पर तत्काल पुलिस कर्मियों ने पहुंचकर बचाव कार्य करते हुए घायल व्यक्तियों को अस्पताल भिजवाया और मलबे को सड़क से हटवा कर ट्रैफिक को सुचारू रूप से शुरू करवाया.
यह घटना 06ः30 सुबह की है. कार का नंबर UP 32 एलएन 7286 है. जबकि बस कैसरबाग डिपो की थी जिसका नंबर UP 34 टी 9801 था. यह घटना कुआनो नदी के पुल से नीचे उतरते ही आमने-सामने से हुई. इस दुर्घटना से बस में सवार लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग भी मामूली रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का बलरामपुर के जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
यह भी पढेंःनवविवाहिता ने पंखे से लटकर दी जान, परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप