बलरामपुर: जनपद की चारों विधानसभा सीट पर भाजपा का परचम लहराने को लेकर शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन परिसर में हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं की बैठक की. इसमें देवीपाटन मंदिर के महंत सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन के पीठाधीश्वर मिथिलेश नाथ योगी ने कहा कि हिन्दु युवा वाहिनी के कार्यकर्ता इस विधानसभा चुनाव में यह मान कर चलें कि हर एक सीट पर गोरक्ष पीठाधीश्वर स्वयं चुनाव लड़ रहे हैं. हर सीट महत्वपूर्ण है. बीते पांच वर्षों में जो कार्य लोगों को असंभव लग रहा था वह कार्य प्रदेश व जनपद में हुआ है.
पीठाधीश्वर ने कहा कि प्रदेश में बिजली, सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था में अमूल चूल परिवर्तन हुआ है. बुनियादी व्यवस्थाओं को लेकर लगातार प्रदेश सरकार ने कार्य किया है. तीन मार्च को मतदान होना है. कार्यकर्ता अपने अपने बूथ पर मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करें. पीठाधीश्वर ने सभी कार्यकर्ताओं को हर सीट पर भाजपा प्रत्याशियों को जीत दिलाने में तन, मन धन से समर्पित रहने का संकल्प दिलाया.
पीठाधीश्वर ने कहा कि प्रचंड बहुमत से पुनः बनेगी भाजपा की सरकार. सीएम योगी आदित्यनाथ बनेंगे. प्रबुद्ध प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक सुनिल मणि त्रिपाठी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता आपसी भेदभाव भूलकर अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यकर्ता डोर टू डोर कैंपेन में लग जाएं। भाजपा प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से जीताने की अपील की।
बहुमत से बनेगी भाजपा की सरकार, जिलाध्यक्ष रंजीत आजाद ने कहा कि गोरक्ष पीठाधीश्वर हमारे मुखिया हैं. हिंदु युवा वाहिनी हर एक कार्यकर्ता अपने सरंक्षक योगी आदित्यनाथ को पुनः मुख्यमंत्री बनाने के लिए तन, मन, धन से समर्पित व संकल्पित है. बैठक को जिलाउपाध्यक्ष गणेश सोनी, जिला संयोजक नवीन विक्रम सिंह ने कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप