उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: बंद पड़े हैं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, सीएचओ भी नदारद - hospital in balrampur

आयुष्मान भारत योजना और प्रधानमंत्री जन आरोग्य कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य उपकेंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के तौर पर विकसित किया गया. यहां सीएचओ की तैनाती भी की गई, लेकिन सीएचओ यहां कई दिनों से आ नहीं रहे हैं. लोगों का कहना है कि पिछले 2 दिनों से यह हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर खुला तक नहीं है.

बलरामपुर में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर.

By

Published : Jun 15, 2019, 2:34 PM IST

बलरामपुर:जिले में कुल 206 में से 60 स्वास्थ्य उपकेंद्रों को आयुष्मान भारत योजना और प्रधानमंत्री जन आरोग्य कार्यक्रम के तहत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के तौर पर विकसित किया गया है. 60 में से 24 स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर सीएचओ यानी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की तैनाती भी कर दी गई है, लेकिन इन सभी 24 उपकेंद्रों पर सीएचओ आ नहीं रहे है. इस कारण ग्रामीणों को लाभ नहीं मिल पा रहा है.

जानकारी देते मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. घनश्याम सिंह.
  • इन स्वास्थ्य केंद्रों पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के जरिए गर्भावस्था, डायबिटीज व कैंसर जैसे रोगों की स्क्रीनिंग की जाती है.
  • इन स्वास्थ्य केंद्रों पर धीरे-धीरे सुविधाओं को विकसित करके डिलीवरी व प्राथमिक उपचार की पूरी सुविधा ग्रामीणों को मुहैया करवानी है.
  • केंद्र सरकार की मंशा के अनुसार एनएचएम के जरिए जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की तैनाती की गई है.
  • कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को 20 हजार का वेतन दिया जा रहा है, जबकि अतिरिक्त 15 हजार इन्हें इनके परफॉर्मेंस के आधार पर दिया जाएगा.
  • ग्रामसभा शिवा नगर के रहने वाले राजन ने बताया कि इस हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर दो-तीन दिन में एएनएम आती हैं, लेकिन और कोई कर्मचारी यहां नहीं आता है.
  • राजन का कहना है कि पिछले 2 दिनों से यह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खुला तक नहीं है.

जिन-जिन जगहों पर सीएचओ की तैनाती कर दी गई है. वहां पर उन्हें बैठना आवश्यक है. कुछ जगहों से शिकायतें आई थी कि सुविधाओं की कमी है. जैसे बिजली, पानी या टॉयलेट की सुविधाएं वहां पर नहीं है. इसके लिए संबंधित ठेकेदार को निर्देश दे दिया गया है कि इन सुविधाओं को जल्द से जल्द सही कर दिया जाए. इसके बाद भी यदि कोई नहीं बैठ रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
डॉ. घनश्याम सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details