बलरामपुर:जिले में कुल 206 में से 60 स्वास्थ्य उपकेंद्रों को आयुष्मान भारत योजना और प्रधानमंत्री जन आरोग्य कार्यक्रम के तहत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के तौर पर विकसित किया गया है. 60 में से 24 स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर सीएचओ यानी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की तैनाती भी कर दी गई है, लेकिन इन सभी 24 उपकेंद्रों पर सीएचओ आ नहीं रहे है. इस कारण ग्रामीणों को लाभ नहीं मिल पा रहा है.
- इन स्वास्थ्य केंद्रों पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के जरिए गर्भावस्था, डायबिटीज व कैंसर जैसे रोगों की स्क्रीनिंग की जाती है.
- इन स्वास्थ्य केंद्रों पर धीरे-धीरे सुविधाओं को विकसित करके डिलीवरी व प्राथमिक उपचार की पूरी सुविधा ग्रामीणों को मुहैया करवानी है.
- केंद्र सरकार की मंशा के अनुसार एनएचएम के जरिए जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की तैनाती की गई है.
- कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को 20 हजार का वेतन दिया जा रहा है, जबकि अतिरिक्त 15 हजार इन्हें इनके परफॉर्मेंस के आधार पर दिया जाएगा.
- ग्रामसभा शिवा नगर के रहने वाले राजन ने बताया कि इस हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर दो-तीन दिन में एएनएम आती हैं, लेकिन और कोई कर्मचारी यहां नहीं आता है.
- राजन का कहना है कि पिछले 2 दिनों से यह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खुला तक नहीं है.