उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर की चीनी मिलों में रोजाना बनाया जा रहा 1 हजार लीटर हैंड सैनिटाइजर - बलरामपुर की ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के चीनी मिल के केमिकल डिवीजन में हैंड सैनिटाइजर तैयार किया जा रहा है, जिसकी आपूर्ति सरकारी संस्थाओं और अस्पतालों के अलावा आसपास के जिलों में की जा रही है.

etv bharat
चीनी मिल में बनाया जा रहा हैंड सैनिटाइजर

By

Published : Apr 14, 2020, 7:30 PM IST

बलरामपुर: कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए हैंड सैनिटाइजर की मांग बढ़ गई है. जिसे देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से हैंड सैनिटाइजर बनाने का लाइसेंस दिया जा रहा है. वहीं जिले की दो चीनी मिल में भी सैनिटाइजर बनाया जा रहा है.

चीनी मिल में बनाया जा रहा हैंड सैनिटाइजर.

सरकार ने दिया 1 लाख लीटर सैनिटाइजर बनाने का लाइसेंस
बलरामपुर नगर की पास वाली चीनी मिल में 80 प्रतिशत अल्कोहल वाले हैंड सैनिटाइजर को तैयार किया जा रहा है. प्रदेश सरकार की ओर से बलरामपुर चीनी मिल को एक लाख लीटर हैंड सैनिटाइजर बनाने का लाइसेंस दिया गया है. यहां पर रोजाना एक हजार लीटर के करीब हैंड सैनिटाइजर बनाकर सरकारी संस्थाओं, अस्पतालों और बाजार में बिकने के लिए भेजा जाता है.

इस तरह से बनाया जा रहा हैंड सैनिटाइजर
चीनी मिल के केमिकल डिवीजन में एक बड़ी मशीन में 80% एथेनॉल अल्कोहल, 1.45% ग्लिसरीन, 0.125% हाइड्रोजन पराक्साइड और पानी की सही मात्रा मिलाकर हैंड सैनिटाइजर बनाया जा रहा है. इसके बाद एक टेस्टिंग बोतल में एक लीटर की मात्रा को लेकर थर्मामीटर और अन्य उपकरणों से सभी की मात्रा की जांच की जाती है. अगर सैनिटाइजर टेस्ट में पास हो जाता है तो उसे पैकिंग के लिए भेजा जाता है.

आसपास के जिलों में भी की जा रही आपूर्ति
बलरामपुर शुगर मिल्स प्राइवेट लिमिटेड के केमिकल डिवीजन के जनरल मैनेजर महेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बाद हमे लाइसेंस दिया गया है. तेजी से हैंड सैनिटाइजर तैयार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 50 लीटर से 500 एमएल में पैक करके आसपास के जिलों में भेजा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details