उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छात्राएं एक दिन के लिए बनीं अधिकारी, योजनाओं को लेकर दिए निर्देश - बलरामपुर एमएलकेपीजी कॉलेज

बलरामपुर में मिशन शक्ति के तहत गुरुवार को विभिन्न क्षेत्रों की मेधावी छात्राओं को एक दिन के लिए अधिकारी नियुक्त किया गया. एमएलकेपीजी कॉलेज की बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा को जिला प्रोबेशन अधिकारी बनाया गया.

एक दिन के लिए छात्राएं बनी अधिकारी
एक दिन के लिए छात्राएं बनी अधिकारी

By

Published : Jan 28, 2021, 7:32 PM IST

बलरामपुर: महिलाओं, बालिकाओं में सुरक्षा, स्वालंबन, जागरूकता को लेकर मिशन शक्ति के तहत गुरुवार को एमएलकेपीजी कॉलेज की बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा को जिला प्रोबेजन अधिकारी और अन्य छात्राओं को एक दिन के लिए हरैया, श्रीदत्तगंज, रेहरा ब्लॉक के बीडीओ का कार्यभार दिया गया. इन अधिकारियों ने सभी से परिचय प्राप्त कर योजनाओं की जानकारी ली और विभागीय निर्देश दिए.

योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की
एमएलकेपीजी कॉलेज बलरामपुर बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा कृति शुक्ला को एक दिन के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी बनाया गया. सांकेतिक अधिकारी कृति शुक्ला ने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली. इसके बाद समस्त योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. कार्यालय में प्राप्त पत्रों पर संबंधित पटल को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिए.

हरैया विकास खंड में मोहन लाल राम लाल इंटर कॉलेज शिवपुरा इंटरमीडिएट की छात्रा अनामिका को अधिकारियों ने खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) हरैया बनाया गया. बीडीओ अनामिका ने अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर योजनाओं के प्रचार प्रसार में तेजी लाते हुए वंचित पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किए जाने का निर्देश दिया.

महिला सशक्तिकरण की दिशा में अच्छा प्रयास
एक दिन की बीडीओ बनी अनामिका शुक्ला ने बताया कि यह बालिकाओं के लिए गौरव का विषय है. हरैया सदर ब्लॉक काफी पिछड़ा हुआ है. महिलाओं को सरकारी सुविधाओं का अधिकाधिक लाभ मिले, इसके लिए मिशन शक्ति अभियान बहुत ही अच्छा प्रयास है. इसे और बेहतर करने की जरूरत है.

खंड विकास अधिकारी श्रीदत्तगंज के पद पर मेधावी छात्रा अफसाना खान, खंड विकास अधिकारी रेहरा बाजार के पद पर मेधावी छात्रा शिवांगी द्विवेदी को 1 दिन का सांकेतिक अधिकारी नियुक्त किया गया. इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार द्विवेदी, महिला कल्याण अधिकारी रागिनी मिश्रा, जिला समन्वयक राधिका मिश्रा मौजूद रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details