बलरामपुर:महराजगंज तराई थाना के तहत आने वाले गांव मोतीपुर में 18 अगस्त को एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई थी. इस घटना में पुलिस ने एक व्यक्ति का खेतों में सिर कटी लाश ग्रामीणों की शिकायत पर बरामद की थी, जिसके बाद घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीमें गठित की गईं थीं. गुरुवार को अभियुक्तों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली.
दरअसल, 18 अगस्त 2019 को थाना महाराजगंज तराई के ग्राम मोतीपुर के एक खेत में सिर कटी लाश बरामद हुई थी, जिसके संबंध में मुकदमा दर्ज करके विवेचना की जा रही थी. विवेचना के दौरान मृतक की पहचान बहराइच जिले के पयागपुर थाना के कंजेभरिया के रहने वाले हीरा सिंह पुत्र भीमसेन सिंह के रूप में हुई थी. उसकी हत्या बब्बन सिंह, मिथिलेश सिंह पत्नी बब्बन सिंह और बब्बन सिंह की पुत्री द्वारा किया गया था.
बता दें कि मृतक हीरा सिंह की शादी मिथिलेश सिंह के साथ हुई थी. मिथिलेश सिंह का पहला पति बब्बन सिंह था. इससे मिथिलेश की दो बेटियां भी हैं, जिसे वह लेकर हीरा सिंह के साथ रहती थी. हीरा सिंह और मिथिलेश के बीच अनबन हो गई. हीरा सिंह ने मिथिलेश को पैसे देने बंद कर दिए.
इसके बाद मिथिलेश फिर अपने पति बब्बन सिंह के पास आ गई. इसके बाद मिथिलेश और उसके पति बब्बन सिंह ने मिलकर हीरा सिंह की हत्या की साजिश रची. एक दिन बुलाकर बब्बन सिंह ने हीरा सिंह की हत्या कर दी. हीरा सिंह की लाश को बब्बन, उसकी पत्नी मिथिलेश और उसकी बेटी ने पास के ही खेत में डाल दिया.