बलरामपुर:गोकसी मामले में वांछित बदमाशों को पकड़ने गई उतरौला पुलिस की टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस ने फायरिंग करते हुए चार बदमाशों को दबोच लिया. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से जिंदा कारतूस समेत एक देशी तमंचा बरामद किया है. घटना में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कर पुलिस कानूनी कार्यवाही में जुट गई है.
अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि उतरौला कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को हुए गोकसी मामले में पुलिस घटना की पड़ताल में जुटी थी. रविवार की भोर उतरौला के प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर घटना में लिप्त बदमाशों को पकड़ने पाला गांव के पास गई थी. इस दौरान पुलिस को देखकर एक बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें-पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार